पलवल 29 जुलाई (आवाज केसरी )। पलवल में भाजपा जिला कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जिस उद्देश्य को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विडियो कोंफ्रेंसिंग (वेबीनार ) के जरिए प्रदेश के 6 जिलों के पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया, पलवल में यहां कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री और विधायकों ने भी उसकी अवहेलना करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ पार्टी के तीनों विधायक तथा जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरौत समेत सभी नेता चेहरे से मास्क हटाकर खड़े दिखाई दे रहे हैं |

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने तथा कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखने की हिदायत देते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया जिनमें पलवल जिला कार्यालय भी शामिल है। यहां उद्घाटन अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा पलवल विधायक दीपक मंगला विधायक प्रवीण डागर तथा होडल विधायक जगदीश नायक आदि तमाम वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकम में हिस्सा लिया |

इस कार्यक्रम में देखा गया कि भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए थे। एक तरफ भाजपा को अनुशासन रखने वाली और भाजपा कार्यकर्ताओं को अनुशासित कार्यकर्ता माना जाता है लेकिन यहां पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण को लेकर डब्ल्यू एच ओ तथा प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी के बावजूद एक दूसरे से 2 गज की दूरी के नियम का पालन नहीं किया ।

कई मौके पर कार्यकर्ता एक दूसरे से बिल्कुल सट कर खड़े हुए या बैठे हुए दिखाई दिए।इस संबंध में जब पलवल भाजपा जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरौत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समझदार कार्य करता है जिनसे अपेक्षा की गई थी कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसको लेकर पहले भी हिदायत जारी की गई थी कि वह मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भाजपा की पढ़े-लिखे व अनुशाशित अनुसार कार्यकर्ता हैं लेकिन इस कार्यक्रम यदि कोई चूक आपको दिखाई दी है तो आगे से इसका ध्यान रखा जाएगा।इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा तथा तीन पार्टी विधायकों के साथ पलवल जिला भाजपा के दर्जनों दिग्गज पार्टी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन देखा गया कि बहुत से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने यहां इस अवसर पर मास्क लगाना उचित नहीं समझा।