Home ताज़ा खबरें देखें सात दिवशीय प्रशिक्षण शिविर में क्या हुआ

देखें सात दिवशीय प्रशिक्षण शिविर में क्या हुआ

पलवल 23 जून(आवाज केसरी)। न्यू कॉलोनी स्थित पंजाबी धर्मशाला में सात दिवसीय पैरामैडिकल प्रशिक्षण के दुसरे दिन स्वयं सेवकों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ व सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए


प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत जिला पलवल से की जा रही है। उन्होने स्वयं सेवकों से कहा की वे इस प्रशिक्षण शिविर में ध्यान पूर्वक कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपायों एवं सावधानियों को बारीकी से समझे ताकि अधिक से अधिक सक्षम बनकर लोगों को जागरूक कर सके और जिला पलवल में इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने में सिद्ध हो सकें।
 सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप ने कहा कि यह एक छ: दिवसीय कार्यक्रम है, जिसमें सभी पैरामैडिक्स को कोविड़-19 के बारे मे पूर्णतय जानकारी दी जाएगी। भविष्य मे आवश्यकता पडऩे पर सभी स्वंय सेवक स्वास्थ्य विभाग पलवल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर कोरोना जैसी महामारी को हराने में सहायक सिद्ध हो सके।

[the_ad id='25870']


पैरामैडिकल प्रशिक्षण के दौरान अपोलो मैडिस्किल लिमिटेड के ऑपरेशन मैनेजर जतिन नरूला व नीशा चौहान ने स्वयं सेवको को कोविड-19 के संक्रमण से सावधानी एवं उपायों, हैल्थ इंस्पैक्टर गोपालदत्त ने मलेरिया के संबंध में व डीटीओ महेश मलिक ने आपदा की आवश्यक जानकारियों से अवगत करवाया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वयं सेवकों को तैयार करना है ताकि प्रशिक्षण के उपरांत इन सभी स्वयं सेवकों की सेवाएं कोविड-19 के साथ-साथ किसी भी आपदा के समय में ली जा सकें।
कार्यक्रम में जिला रैडक्रास सचिव वाजिद अली, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मलिक, डा. अंजली,  श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय व रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य संजीव तायल सहित स्वयं सेवक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here