पलवल,16 जनवरी (गुरुदत्त गर्ग)। पलवल के निजी स्कूलों ने एक बार फिर हरियाणा प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए नर्सरी और केजी में पढ़ने वाले बच्चों को भी स्कूल बुलाया है। यहां पर निजी स्कूल कभी भी सरकारी आदेशों का पालन नहीं करते हैं। यहां स्कूल संचालक इतने दबंग और पावर फुल हैं पत्रकारों कवरेज करने से रोकते हैं। इनके सामने स्थानीय प्रशाशन बिल्कुल असहाय और पंगु है। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रहे हैं।

हरियाणा प्रदेश सरकार तथा शिक्षा विभाग ने प्रदेश में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए कक्षा तीन तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ठंड से बचने के लिए छुट्टी छुट्टी रखने के आदेश जारी किए हैं। वही कक्षा 4 और 5 के लिए संबंधित जिलों के अधिकारियों के विवेक पर निर्णय छोड़ा है। और कक्षा 6 से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सभी स्कूलों के चाहे सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट स्कूल समय में बदलाव करते हुए सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक का समय निर्धारित किया है। लेकिन पलवल जिले में तमाम निजी स्कूल सरकारी और विभाग के आदेशों को धता बताते हुए सुबह 8:30 बजे से खोले जा रहे हैं। यहां तक की छोटे-छोटे बच्चों को कंपकपाती ठंड में स्कूलों में पढ़ाने के लिए बुलाया जा रहा है।

पलवल के जिला मौलिक अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने तमाम सीईओ को आदेश देती हैं और जो भी कोई स्कूल नियमों की उल्लंघना करता पाया जाएगा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश सरकार ने पहले से ही 20 जनवरी तक कक्षा 3 तक के बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा की हुई है और यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों में भेजे जा चुके हैं। और कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए सुबह 10:00 बजे से पहले यदि कोई स्कूल खुला हुआ पाया जाएगा या कोई खोलता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।