मानसून की बरसात शुरू होते ही समाजसेवी संगठनों ने पर्यावरण के प्रति अपनी भागीदारी के लिए सक्रियता शुरू कर दी है| इसके तहत इनर व्हील क्लब पलवल तेजसविनी की तरफ से क्लब के सदस्य सोनू गर्ग के ही घर मै 20 पौधे रोपे गए|

पौधारोपण के अवसर पर क्लब की अध्यक्ष नमिता तायल ने लोगों को संदेश दिया की हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए| अपने आसपास की आवोहवा एवं पर्यावरण शुद्धि के लिए पौधे लगाने के लिए चाहे वो अपना घर हो या प्लाट , ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल-वायु सुनिश्चित करने के लिए पौधरोपण बहुत जरुरी है | और यही नही पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल भी बहुत अच्छे से की जानी चाहिए और इसके लिए घर से अच्छी जगह और कोई दूसरी हो ही नही सकती है. उन्होंने क्लब के बाकी सभी सदस्यों से भी अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाएं | इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष नमिता तायल के साथ कोषाध्यक्ष सोनू गर्ग जी उपस्थित रही|