पलवल, (आवाज केसरी) । भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एवं आरएस योग संस्थान केे संयुक्त तत्वावधान में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों को ऑनलाइन योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने बताया स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एलएस वर्मा के तत्तवावधान में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा कोरोना महामारी के चलते लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश देने के लिए दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाली स्वास्थ्य तथा स्वच्छता से जुड़ी मासिक गतिविधियों का ऑनलाइन योगाभ्यास शुभारंभ किया। इसमें योगा एट होम, फिट इंडिया इन व्हील, नॉकिंग डोर, प्लास्टिक चैलेंज आदि गतिविधियों के माध्यम से समाज को स्वच्छता तथा स्वस्थ रहने का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण यह सभी गतिविधियां विभाग के निर्देशानुसार ऑनलाइन तथा स्वयंसेवकों के साथ मिलकर करेंगे। ऑनलाइन योगाभ्यास का नेतृत्व योगाचार्य ललित कुमार ने किया। इस अवसर पर डीओसी गाइड बिरजन रानी, जिला प्रशिक्षक हरीशचंद, फतेहराम शर्मा, भगवान सिंह, हेमलता, पायल, गौरवी, लवी, हर्षित, प्रतीक, जितेंद्र, तरूशी, खुशबू, पल्लवी, लक्ष्य, सिद्धांत आदि ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।
स्काउट एंड गाइड का ऑन लाईन योगाभ्यास प्रशिक्षण
[the_ad id='25870']