एमवीएन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज ने 63वें फार्मेसी सप्ताह के उपलक्ष्य में डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने रक्तदान किया।
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अरुण गर्ग ने अपने संबोधन में कहा की रक्तदान केवल जरूरतमंदों की जान बचाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।
उपकुलपति डॉ. एन.पी. सिंह ने कहा की फार्मेसी क्षेत्र के छात्रों को समाजसेवा से जोड़ना उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है कुलसचिव डॉ. योगेंद्र सिंह ने कहा की आज का यह आयोजन न केवल युवाओं को सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करेगा बल्कि उनके भीतर सामुदायिक नेतृत्व की भावना को भी प्रबल करेगा। डायरेक्टर कॉरपोरेट अफ़ेयर्स श्री नरेंद्र अहूजा ने कहा की रक्तदान शिविर जैसे आयोजन समाज में जागरूकता और एकजुटता का संदेश देते है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और फार्मेसी के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान को बढ़ावा देना था। इस आयोजन को सफल बनाने में डीन फार्मेसी डॉ. आशुतोष एवं सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा।