पलवल, (आवाज केसरी) । सर्व कल्याण सेवा समिति ने मोहन नगर में स्थित सरकारी स्कूल में बुधवार को पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया । समिति ने मोहन नगर रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में आंवला, अमरुद,नीम्बू, सीताफल के पौधे लगाए गए ।
समिति की चेयरपर्सन यश्मा सिंह ने बताया कि संस्था के द्वारा पूरे मानसून मे 500 पौधों लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण दूषित होने से बचाने के लिए प्रत्येक मनुष्य को एक – एक पौधा लगाना चाहिए । घर की खुशियों को पौधे बांटकर सांझा करना चाहिए। पौधे लगाने के बाद उनका लालन पालन भी अच्छे से करना चाहिए।
पौधारोपण करते हुए
पौधे ही बिगड़ते पर्यावरण को सही कर सकते हैं। आज आक्सीजन की कमी की वजह से सांस लेना भी मुहाल हो रहा है। बढ़ते ट्रेफिक के धुएं से लोगो का दम घुट रहा है। इनसे लड़ने के लिए पेड़ पौधे बेहतर साधन हैं। उन्होंने कहा कि आज लोग गर्मी में बाहर नहीं निकल पाते। गाड़ियां पार्क करने के लिए लोग पेड़ तलाश करते हैं। ऐसे लोगों को भी पौधे लगाने के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर दसवीं के पासआउट छात्र छात्राओं के साथ सपना शर्मा, रेखा, रविंद्र डागर और अध्यापकों ने भी पौधे लगाए।
बहुत बहुत धन्यवाद जी आपका