Home क्राइम दूधौला गाँव के सरपंच ने दबंगई से गरीब किसान की तीन बीघा...

दूधौला गाँव के सरपंच ने दबंगई से गरीब किसान की तीन बीघा जमीन कब्जाई : सरपंच पर हत्या की कोशिश का मुकदमा हुआ दर्ज

गरीब पीड़ित परिवार न्याय के लिए गुहार लगाते हुए

पलवल 3 जुलाई (आवाज केसरी) | पृथला  विधानसभा क्षेत्र के गाँव  दूधौला के सरपंच की  दबंगई  सामने आई है , अपनी तीन बीघा जमीन को सरपंच के कब्जे से छुडाने के लिए गरीब किसान तीन जवान बेटियों के साथ धक्के खाने को मजबूर है , पीड़ित परिवार का आरोप है की सरपंच मुख्यमंत्री से जान-पहचान होने की धमकी देता है । ओर उसका कोई भी  कुछ नही बिगाड़ सकता है |

गरीब पीड़ित किसान की बेटियाँ न्याय के लिए गुहार करते हुए

जानकारी के अनुसार पलवल  के  गांव दूधोला में एक पिता अपनी तीन बीघा जमीन को सरपंच सुंदर के कब्जे से छुडवाने के लिए  3 जवान बेटियों के साथ दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है। जिसके लिए वह पुलिस चौकी से लेकर जिला पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगा चुका है लेकिन उसे न्याय नही मिल रहा है | न्याय में देरी के चलते पीड़ित परिवार पर आये दिन दबाव बढ़ता ही जा रहा है | सरपंच  पर आरोप है कि उसने पहले तो पीड़ित की जमीन कब्जा ली और जब वह अपनी जमीन पर कब्जा लेने के लिए गया तो उनके साथ मारपीट और गोली चला दी। पुलिस ने सरपंच सहित आठ लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है लेकिन आरोपी अभी भी पीड़ितों को धमकी दे रहे हैं।

[the_ad id='25870']
दूधौला गाँव का पीड़ित किसान प्रेम परिवार के साथ


    पृथला के गांव दूधोला के रहने वाला प्रेम नाम का व्यक्ति अपनी तीन बेटियों और परिवार के साथ गांव में रहता है जिसकी 3 बीघा जमीन को सरपंच ने जबरन कब्जा रखा है। प्रेम ने जब अपनी जमीन पर कब्जा लेना चाहा तो आरोपी सुंदर सरपंच ने ना केवल गोली चलाई बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। पीड़ित की मानें तो उन्होंने इस बात की शिकायत भी पुलिस में की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है उल्टा आरोपी सरपंच उनको लगातार धमकी दे रहा है साथ ही मुख्यमंत्री से अच्छे संबंध होने की धमकी भी उनको देता है। वह कभी थाने के और कभी एसपी ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वहीं पीड़ित की बेटी की माने तो उसका कहना है की मनोहर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन सरपंच सरेआम उनको मुख्यमंत्री की धमकी देकर धमका रहा है और पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

गद्पुरी थाना प्रभारी जंगशेर सिंह

  वही जब इस संबंध में सरपंच सुंदर सिंह से उसका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो सरपंच ने अपना मोबाइल फोन नही उठाया | गदपुरी थाना एस एच ओ जंगशेर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इनका जमीन का कोई झगड़ा था जिसको लेकर पुलिस भी वहां पहुंची थी और दोनों को थाने में आने की कह कर वहां से पुलिस आ गई थी लेकिन बाद में पता चला कि वहां पर गोली चल गई है पुलिस दोबारा पहुंची तो वहां पर एक गाड़ी में गोली लगी हुई थी और सरपंच अपने साथियों के साथ फरार था पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here