पलवल, 27 फरवरी (गुरूदत्त गर्ग) । द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को गांव बहरौला के संत रविदास भवन में आयोजित संत गुरू रविदास की जयंती का 645 वां जन्मोत्सव समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिकरत की।इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि संत रविदास ऐसे महापुरूष थे, जिन्होंने समाज को नई दिशा के साथ-साथ नई सोच भी दी। उन्होंने कहा कि संत गुरू रविदास जैसे अनेक महापुरूषों ने भारत की भूमि पर जन्म लेकर इस मिट्टïी को कृतार्थ किया है। संत रविदास जी उन महापुरूषों में से एक है, जिन्होंने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। उनके द्वारा बनाए गए दोहों व पदों से आमजन मानस का उद्घार हुआ है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी को संत कबीर जी का समकालीन माना जाता है। संत गुरू रविदास जात-पात से कोसों दूर थे। उनके द्वारा बनाए गए दोहों व पद लोगों को सीख प्रदान करते थे। उन्होंने अपने मन,कर्म व वचनों से समाज में फैली हुई कुरूतियों को दूर करने का कार्य किया। संत गुरू रविदास जी ने लोगों को संदेश दिया कि धर्म के नाम पर झगड़ा करना व्यर्थ है। इसलिए हमें संत गुरू रविदास जी के जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए और उनके आर्देशों पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि रविदास जी ऐसे संत थे जिनके कहे दोहे आज भी हमारे समाज में पढ़े जाते है। एक बार गांव के सभी लोग एकत्रिता होकर संत रविदास को गंगा स्नान के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि अगर मैं तुम्हारे साथ गंगा स्नान के लिए चला जाऊंगा तो मेरा मन मेरे द्वारा किए जा रहे कार्य से हट जाएगा। संत रविदास ने कहा कि मेरा मन साफ है तो मेरे सामने रखे बर्तन का पानी गंगा है। अत: मन चंगा तो कठौती में गंगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस भवन के बन जाने से यहां पर समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। उनके द्वारा इस भवन के निर्माण के लिए 60 लाख रूपए मंजूर किए गए है।केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर के पंच तीर्थ बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि अगर हम अपने महापुरूषों को सम्मान नहीं देंगे तो किसको देंगे। इसी सम्मान के तहत बाबा साहिब को भारत रत्न की उपाधि से नवाजा गया।
हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने अपने निजी कोष से भवन निर्माण के लिए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर हथीन के विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, उपाध्यक्ष जगमोहन गोयल, हरेन्द्र पाल राणा, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।