पलवल 22 जुलाई (आवाज केसरी)। पलवल शिव कोलोनी स्थित स्वीट एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा संजू ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा 500 में से 494 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है । संजू की इस उपलब्धि पर विद्यालय मैनेजमेंट ने छात्रा संजू का फूल मालाओं से स्वागत कर प्रोत्साहित किया है। छात्रा संजू के अलावा विद्यालय की 25 अन्य छात्राओं ने भी मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

पिछले करीब 30 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले स्वीट एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का हरियाणा बोर्ड का 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम इस बार भी शानदार रहा।विज्ञान संकाय की कक्षा में कुल 36 छात्रों में से 15 छात्रों ने मैरिट लिस्ट में नाम दर्ज कराने की उपलब्धि प्राप्त की है । जिनमें से छात्रा संजू ने कुल पांच सौ में से 494 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम तथा राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है । इसके अलावा इसी विद्यालय की छात्रा शीतल ने 489 अंक प्राप्त करके जिले में तृतीय स्थान प्राप्त अपना तथा अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन करने का काम किया है। विद्यालय की संचालिका रजनी भटनागर ने बताया की संजू के पिटा एक दुधिया है और एक ऐसे गाँव से सम्बन्ध रखते हैं जहां पर ना तो कोई रिक्शा और तांगा जाता है और न ही कोई ऑटो वहां पर जाने के लिए तैयार होता है । ऐसी सूरत में रोजाना पढने के लिए गाँव से पलवल आती थी । वः नर्सरी कक्षा से ही इसी विद्यालय की छात्रा रही है ।

विद्यालय की संचालिका रजनी भटनागर ने बताया कि न केवल विज्ञान में बल्कि वाणिज्य संकाय में भी 25 छात्रों में से 7 छात्रों ने मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने की शानदार उपलब्धि प्राप्त की है। जिनमें विद्यालय की छात्रा ने पांच सौ में से 480 अंक प्राप्त करके विद्यालय तथा विद्यालय के साथ-साथ अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन करने का काम किया है । उन्होंने बताया कि कला संकाय में भी 27 छात्रों में से 6 छात्राओं ने मैरिट प्राप्त की है। जिनमें विद्यालय की छात्रा गरिमा ने 470 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन तथा प्रिंसिपल ने मैरिट लिस्ट में नाम मदर्ज कराने वाले छात्र- छात्राओं के साथ -साथ स्कूल के सभी छात्रों अभिभावकों के अध्यापकों को बेहतरीन वार्षिक परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी है।

राज्य में तीसरे स्थान पर आई छात्रा संजू ने इस उपलब्धि के लिए अपने विद्यालय के अध्यापकों के साथ-साथ माता पिता को श्रेय दिया है। संजू ने बताया कि वह अपने अध्यापकों के निर्देशन में स्कूल टाइम के अलावा घर पर सात-आठ घंटे नित्य अध्ययन करती थी जिसके फलस्वरूप यह मुकाम हासिल हुआ है। संजू ने बताया कि वह आईआईटी करके आईएएस बनना चाहती है। वहीं इसी विद्यालय की छात्रा शीतल जिसने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है वह आगे चलकर बायोलॉजी की प्रोफेसर बनना चाहती है इसके लिए उसने अपनी अध्यापिका से प्रेरणा प्राप्त की है। स्वीट एंजिल स्कूल की संचालिका रजनी भटनागर जिसने अच्छे और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए अपने बेटे आशीष भटनागर को श्रेय दिया है जो विद्यालय के वाइस प्रेसिडेंट है। और स्कूल का पूरा काम काज वही देखते हैं।