पलवल,(आवाज केसरी) । जीवन ज्योति स्कूल के प्रबंधक वीरेद्रर गहलौत का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण घरों में बोर हो रहे विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम से नई ऊर्जा मिली है। जिला ही नहीं हर बार कि तरह अबकी बार भी प्रदेश में बेटियों का दबदबा रहा। अच्छे अंक पाकर मेधावी विद्यार्थी चहक उठे हैं। मानों जैसे उनके सपनों में पंख लग गए हों। सभी भविष्य के ख्वाब बुनने लग गए हैं।
आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में जीवन ज्योति स्कूल,पलवल के तीनों संकाय के छात्रों ने एक बार फिर इतिहास दौहराते हुए अपना परचम लहराया है। स्कूल प्रबंधक वीरेन्द्र गहलौत ने बताया कि कॉमर्स संकाय की छात्रा संगीता ने 485/500 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि सांईस संकाय में छात्रा नीतू ने 490/500 अंक प्राप्त कर राज्य में सातवां तथा समस्त जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं आर्ट संकाय में छात्रा अन्नू ने 484/500 अंक प्राप्त कर स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रबंधक महोदय ने सभी छात्रों को शुभकामनाऐं देते हुए बताया कि स्कूल के अन्य छात्रों में साईंस संकाय से पवन 474 अंक, सचिन 470, वर्षा एवं मनीष, 466,, टीना व सोनिया 465 अंक प्राप्त कर स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
वहीं आर्ट संकाय से आस्था 482 अंक के साथ स्कूल में दूसरा स्थान, जयंत आर्य ने 481 अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कार्मस संकाय से ही दिव्यांशी 483 जिले में तृतीय व स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
प्रबंधक वीरेन्द्र गहलौत ने अपने सभी उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अपने सभी अध्यापकों एवं अभिभावाकों को भी शुभकामनाऐं दी।