नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । पहलवान सागर हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी सुशील कुमार जो कि अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है, उस पर अब एक के बाद एक कानूनी गाज गिरती जा रही है। जिसके चलते अब उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि सुशील कुमार को उत्तर रेलवे में नौकरी से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उनके खिलाफ आपराधिक अपराध की जांच चल रही है।
क्या है पूरा मामला- पुलिस की मानें तो 4 मई, 2021 की रात करीब एक-दो बजे दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था। जहां सागर और उसके कुछ दोस्तों को सुशील के साथी स्टेडियम लेकर पहुंचे थे। यहां सुशील कुमार और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा। इस दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर इलाज के दौरान सागर ने दम तोड़ दिया। इसके बाद से ही सुशील कुमार फरार चल रहा था। लेकिन बीते कुछ दिनों पहले 23 मई को उसे दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल सागर हत्याकांड में अदालत ने सुशील को छः दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हुआ है। वहीं पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। जिसके मद्देनजर सोमवार से इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा शुरू की जाएगी। जिसके तहत इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ भी की जाएगी।