Home ताज़ा खबरें Sadak 2 Trailer Out: ‘सड़क 2’ के ट्रेलर में छाये संजय दत्त

Sadak 2 Trailer Out: ‘सड़क 2’ के ट्रेलर में छाये संजय दत्त

फाईल फोटो

 मनोरंजन डेस्क, (आवाज केसरी) । आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट की फ़िल्म सड़क 2 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ कर दिया गया। ट्रेलर पहले मंगलवार को आने वाला था, मगर अज्ञात कारणों से एक दिन देरी से जारी किया गया। सड़क 2 को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है, जो क़रीब 20 साल बाद निर्देशन में लौटे हैं।

सड़क 2 के ट्रेलर की ख़ास बातें 

[the_ad id='25870']

सड़क 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में शामिल है। कोरोना वायरस लॉकडाउन में सिनेमाघर बंद होने की वजह से फ़िल्म को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज़ किया जा रहा है। ट्रेलर को आलिया भट्ट ने शेयर किया है। इसके इंट्रोडक्शन में लिखा है- तीन धाराएं, तीन कहानियां और एक सफ़र।

ट्रेलर की शुरुआत महेश भट्ट की कल्ट फ़िल्म सड़क के दृश्यों से होती है। टैक्सी ड्राइवर बने संजय दत्त और पूजा भट्ट नज़र आते हैं। आलिया भट्ट का किरदार किसी फ़र्ज़ धर्म गुरु का भंडाफोड़ करने निकला है। इस जर्नी में आदित्य और संजय दत्त उनके हमराह बनते हैं। पूजा भट्ट को सड़क 2 में फोटो फ्रेम में इस्तेमाल किया गया है। 

ट्रेलर आगे बढ़ता है तो कुछ और किरदार खुलते हैं। इनमें सबसे उल्लेखनीय मकरंद देशपांडे हैं, जो एक आध्यात्मिक गुरु के किरदार में दिख रहे हैं। आलिया का शुरुआती डायलॉग शायद मकरंद के रेफरेंस में ही है। मकरंद का लुक और शख्सियत काफ़ी रहस्मयी है। सड़क 2 का वो सरप्राइज़ हो सकते हैं। वहीं, जिशु सेन गुप्ता, मोहन कपूर भी दिखाई देते हैं। हालांकि उनके किरदारों को अभी खोला नहीं गया है। 

ट्रेलर में बहुत सारी चीज़ें अस्पष्ट रह गयी हैं, जिसकी वजह से कन्फ्यूज़िंग लगता है। तीन कहानियों को समाहित करने के चक्कर में एक भी कहानी सही से उभरकर नहीं आ पाती। ट्रेलर ख़त्म होने के बाद ज़हन में कई सवाल बचे रह जाते हैं। सब कुछ अधूरा-अधूरा लगता है।

आलिया-आदित्य की प्रेम कहानी, संजय दत्त का मर चुकी पत्नी के लिए प्यार और फ़र्ज़ी गुरु बने मकरंद देशपांडे की उपस्थिति के बीच सामंजस्य फ़िल्म की कहानी का अहम बिंदु होगा, जो ट्रेलर से साफ़ नहीं होता। हालांकि पूरे ट्रेलर में संजय दत्त की दमदार मौजूदगी साफ़ नज़र आती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here