पलवल,( आवाज़ केसरी)। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एवं शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजन में बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों ने नौकरी बहाली को लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने 23 अगस्त को पीटीआई भर्ती के लिए हुई परीक्षा में धांधली की जांच के लिए राज्यपाल एवं नौकरी बहाली मामले पर बात न करने के विरोध में आगे के आंदोलन की रणनीति के बारे में ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम नगराधीश दिनेश कुमार को सौंपा। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान वेदपाल, महासचिव गीतेश कुमार और एसकेएस प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि रोजगार विहीन शारीरिक शिक्षक आज भयंकर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इस दौरान सरकार अडियल रुख अपनाकर कठोरता की हद पार कर रही है। शारीरिक शिक्षक नेताओं जोगेंदर, प्रेमचंद, प्रताप, रमेश, सतीश और राजेश कुमार ने कहा कि सरकार ने पीटीआई को नौकरी से हटाकर न्याय नहीं किया। आज फिर सरकार द्वारा ली गई परीक्षा में धांधली को लेकर कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है। न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा, इसकी रणनीति को लेकर ज्ञापन के माध्यम से सरकार को नोटिस भेज दिया गया है। इस मौके पर स्वास्थ विभाग से बनवारी लाल, राकेश शर्मा, बिजेंदर, देवीसिंह सहजवार, दयाचंद, डालचंद, सतवीर, उमेद, टेकचंद, राजेंद्र, विनोद, रविंदर, प्रेमलता, विनीता, जगवती और कुसुम आदि उपस्थित रहे।
बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
[the_ad id='25870']