पलवल,22 जून (आवाज केसरी) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलवल जिले ने आभासी माध्यम से विश्व योग दिवस को उत्सव के रूप में मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला संघचालक राजेंद्र पहलवान ने की तथा इस अवसर पर मुख्य वक्ता उत्तर क्षेत्र के शारीरिक शिक्षण प्रमुख संजीवन कुमार रहे। कार्यक्रम शारीरिक योग व आसनों के साथ प्रारंभ हुआ तथा बाद में संघ के विधान अनुसार बौद्धिक तथा प्रार्थना हुई। इस कार्यक्रम में आभासी माध्यम से पूरे जिले के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।
संजीवन कुमार ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा विश्व योग दिवस के प्रयोजन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योग दिवस के माध्यम से पूरे विश्व में आज भारत का योगाशन किया। योग मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है और कोरोना काल में इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ गया। योग के आठों प्रकार यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा व समाधि पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि योग के द्वारा मुक्ति को प्राप्त किया जा सकता है। योग जोड़ने का नाम है। आत्मा को परमात्मा से जोड़ना तथा साथ ही साथ व्यक्ति को व्यक्ति से जोड़ना योग द्वारा ही संभव है।
उन्होंने बताया कि योग में प्रदत्त षट्कर्म विधि (नेति, धोती, बस्ती, न्यौली, वमन व शंख प्रक्षालन) द्वारा संपूर्ण शरीर की स्वच्छता की जा सकती है। इस प्रकार की स्वच्छता करने के पश्चात लगभग सभी प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। आसन शारीरिक दृढ़ता को प्रदान करते हैं। उसी प्रकार प्राणायाम से मानसिक दृढ़ता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेद प्रकाश, त्रिलोक कुमार, भारत, जगवत प्रसाद, मनोज कुमार, शैलेंद्र, विजेंद्र मंगला, प्रवीण गर्ग, पृथ्वीराज, अनिल जांगड़ा जिला मीडिया प्रमुख, सुनील कुमारआदि उपस्थित थे।
[the_ad id='25870']