पलवल,(आवाज केसरी) । रोटरी क्लब पलवल सिटी की ओर से रविवार को चौ. हीरालाल मैमोरियल पब्लिक स्कूल छज्जूनगर के प्रांगण में औषधिय, फल व छायादार पौधों लगाए। इसके अलावा गत वर्ष लगाए गए पौधों के फल भी चखे। पौधारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व रोटरी क्लब के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने किया और अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर चौहान ने की।
प्रधान नरेंद्र बैंसला ने बताया कि जिस पौधे को अपने हाथों से लगाते है और फिर एक वर्ष बाद उसका फल खाते है तो फल खट्टा होने के बाद भी मीठा लगता है, क्योंकि उस पेड़ को लगाने के बाद उसका लालन-पालन करने के बाद उसका फल चखा जाता है।
क्लब के सदस्यों ने गत वर्ष इसी स्कूल के हर्बल पार्क में पौधा रोपण किया था, जिसमें अंजीर, आम व नीबू आदि के पौधे लगाए थे। जिनमें इस बार जब पौधा रोपण करने पहुंचे तो फल लगा हुआ था।
स्कूल के चेयरमैन धर्मबीर चौहान ने बताया कि पार्क लगभग तैयार हो चुका है, रोटरी क्लब पलवल सिटी की ओर से वर्ष 2019 में जो पौधे इस हर्बल पार्क में लगाए गए थे वे औषधि के अलावा फल भी दे रहे है। इस पार्क के तैयार होने से स्कूल व इंस्ट्रीट्यूट में पढऩे वाले विद्यार्थियों को तो लाभ मिलेगा ही, बल्कि अन्य आने वालों को भी इसका फायदा होगा।
पौधारोपण कार्यक्रम में प्ले स्कूल के चेयरमैन सागर चौहान ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जरूरी है। पृथ्वी पर बढ़ते ताप का एक मात्र कारण वनों, वृक्षों का सुरक्षित नहीं रहना है।
पौधारोपण कार्यक्रम के प्रोजैक्ट चेयरमैन भगत सिंह डागर व शिक्षा डागर थे। पौधारोपण कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन धर्मबीर चौहान व भगत सिंह डागर को पौधे भेंट कर सम्मानित किया।