चंड़ीगढ़, (आवाज केसरी) । पांच साल तक सरकार से जुड़े रहे ऱॉकी मित्तल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रहे रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पंचकूला उनके आवास पर छापेमारी की। बताया जा रहा है मामला साल 2015 का है। वहीं रॉकी मित्तल ने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। अब उन्हें कैथल के सीआईए थाना लेकर आई है।
18 मई 2015 में नई अनाज मंडी आढ़ती मुनीष मित्तल हत्याकांड मामले को लेकर जींद रोड पर विरोध प्रदर्शन के दौरान रॉकी मित्तल ने न्यायाधीश की गाड़ी का रास्ता रोककर बोनट पर मुक्के मारे थे। जज से भी मारपीट का आरोप उन पर लगा था। रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस इस मामले में रॉकी को अनट्रेस दिखाती रही।
पुलिस का कहना है कि अदालत ने भी मामले से संबंधित दस्तावेज स्वीकार नहीं किए। अब इस मामले को लेकर पुलिस ने दोबारा से कार्रवाई शुरू की और मंगलवार को रॉकी मित्तल के पंचकूला स्थित निवास पर उनकी गिरफ्तारी करने पहुंची। सिटी पुलिस थाना प्रभारी शिव कुमार सैनी ने बताया कि रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पंचकूला गई है। जज की गाड़ी को रोकने और मारपीट के मामले में रॉकी मित्तल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
कैथल लाया जा रहा
जयभगवान उर्फ रॉकी मित्तल को पंचकूला के सेक्टर 4 स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। पहले पंचकूला सेक्टर 5 पुलिस थाने ले जाया गया। वहां से कैथल पुलिस रॉकी मित्तल को कैथल ले जा रही है। इन दिनों जयभगवान उर्फ रॉकी मित्तल सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। दो बार सरकार से निकाले जा चुके हैं ।
ये था मामला
18 मई 2015 के दिन नई अनाज मंडी में दोपहर के समय एक बदमाश आढ़ती की दुकान में घुसा। उक्त आढ़ती की दुकान के सामने ही अपनी दुकान में बैठे मुनीष मित्तल ने जब इस वारदात को देखा तो वह उठकर बदमाश से भिड़ गया था, लेकिन बदमाश मुनीष मित्तल को गोली मारकर फरार हो गया। इस मामले में मंडी आढ़तियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रोड जाम किया था। रॉकी मित्तल भी इस विरोध प्रदर्शन में पहुंचे थे। जब न्यायाधीश अपनी गाड़ी में सवार होकर जींद रोड से निकल रहे थे तो रॉकी मित्तल ने उनका रास्ता रोका था। रॉकी मित्तल पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया था। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में रॉकी मित्तल सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था।
गानों को लेकर शुरुआत से ही रहे हैं विवादित
हरियाणा स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रहने से पहले रॉकी मित्तल स्पेशल पब्लिक सिटी सैल के चेयरमैन भी रहे हैं। एक माह पहले ही उन्हें हरियाणा पब्लिक सिटी चेयरमैन के पद से हटाया था। इस पद से हटाने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार के कई अफसरों के खिलाफ विवादित गाने निकालने शुरू कर दिए। यहां तक कि इंटरनेट मीडिया पर विवादित बयान भी देने शुरू कर दिए। इससे पहले भी रॉकी मित्तल ने कांग्रेस के राहुल गांधी के खिलाफ भी विवादित गाने निकाले, इस कारण उन्हें कांग्रेस के विरोध का भी सामना करना पड़ा। रॉकी मित्तल अपने आप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त कहते हैं।
मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलने को लेकर मुझे मिल रही धमकियां : रॉकी
हरियाणा पब्लिक सिटी चेयरमैन रहे रॉकी मित्तल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ बोलने का वह खामियाजा भुगत रहे हैं और उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं कि मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलना बंद करो। यहां तक कि एक पंचायत में गए उसके भाई सुरेश कुमार के खिलाफ भी भड़काने को लेकर केस दर्ज कर दिया। एक साजिश के तहत उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।