नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआइ जांच शुरू हो चुकी है। इसके पहले मामले को लेकर पटना में दर्ज एफआइआर व पटना पुलिस की जांच को मुख्य आरोपित व सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने सीबीआइ जांच का भी विरोध किया है। हालांकि, रिया चक्रवर्ती पहले खुद ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर चुकी हैं। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर रिया ने सीबीआइ जांच को लेकर यू-टर्न क्यों लिया है? वे चाहती क्या हैं?
सीबीआइ जांच को बताया राजनीति प्रेरित
रिया चक्रवर्ती ने अपने मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआइ जांच राजनीति प्रेरित है। उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार पुलिस या सीबीआइ को इस मामले की जांच का अधिकार ही नहीं है। ये वहीं रिया हैं, जिन्होंने अपने खिलाफ पटना में एफआइआर दर्ज होने के पहले ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर चुकी हैं। अब सीबीआइ जांच पर उन्हें आपत्ति है।
सीबीआइ जांच की सिफारिश पर भी उठाए सवाल
इसके पहले बिहार सरकार द्वारा सीबीआइ जांच की सिफारिश पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने भी सवाल उठाए थे। उनके अनुसार बिहार सरकार सीबीआइ जांच की सिफारिश नहीं कर सकती। बिहार पुलिस को भी इस मामले में जांच करने का अधिकार नहीं है।
अनुकूल लग रहा महाराष्ट्र सरकार का स्टैंड
सवाल है कि आखिर रिया के यू-टर्न का राज क्या है? इसका जवाब उनके सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे व बयानो में ही छिपा है। माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अलग जांच शुरू किए जाने तथा इस मामले में बिहार व महाराष्ट्र सरकारों के आमने-समाने आ जाने के बाद रिया को महाराष्ट्र सरकार का स्टैंड अपने पक्ष में लगा। इसलिए वह मामले को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गईं। साथ ही सीबीआइ जांच का भी विरोध करने लगीं।
अब सुप्रीम कोर्ट ही करेगा अंतिम फैसला
बहरहाल, मामले की सीबीआइ जांच शुरू हो चुकी है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ही फैसला करेगा।