Home क्राइम पशु क्रूरता के मामलों में पाँच हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार

पशु क्रूरता के मामलों में पाँच हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार

पलवल 31 जुलाई (आवाज केसरी )। पशु क्रुरता अधिनियम के मामले मे अदालत से जमानत तर्क व ईनामी आरोपी गिरफतार।ए.वी.टी. स्टाफ हथीन की टीम के द्वारा पशु क्रुरता अधिनियम के एक मामले मे अदालत से जमानत तर्क व 5 हजार रूप्यें के ईनामी आरोपी हनीफ उर्फ हन्नी पुत्र रमजान निवासी उटावड को गिरफतार किया है। आरोपी को आज पेश अदालत करके जेल भेज दिया है।  निरीक्षक सुरेश भडाना प्रभारी ए.वी.टी. स्टाफ हथीन ने बताया कि दिनांक 30.07.2020 को उन्हे गुप्त सूचना मिली कि पशु क्रुरता अधिनियम के मामले मे जमानत तर्क एंव पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण मण्डल रेवाडी के कार्यालय से 5,000 रूप्यें का ईनामी आरोपी हनीफ उर्फ हन्नी पुत्र रमजान निवासी उटावड, जयन्ती मोड हथीन पर खडा हुआ है। जिस पर रैड करके आरोपी को काबू किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके जेल भेज दिया। 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकुला के आदेशानुसार दिनांक 14.07.2020 से दिनांक 14.08.2020 तक मोस्ट वांटिड अपराधीयों, उदघोषित अपराधियों, जमानत तर्क अपराधियों, नशीले पदार्था की तस्करी करने वालों एंव अवैध अस्ला रखनें वालों की गिरफतारी कि लिये एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला पुलिस ने अब तक 11 ईनामी अपराधियों को गिरफतार किया गया है, नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन केसों मे 6 आरोपीयों को गिरफतार करके 660 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसी दौरान 37 उदघोषित अपराधियों एंव 20 जमानत तर्क आरोपीयों को गिरफतार किया गया है। अवैध अस्ला रखनें वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 19 देसी कटटे, 5 पिस्टल व 64 जिन्दा रौन्द बरामद किये गयें है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here