Home क्राइम ईनामी और भगोड़े अपराधियों को आखिर चार साल बाद कर लिया...

ईनामी और भगोड़े अपराधियों को आखिर चार साल बाद कर लिया गिरफ्तार

पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत

पलवल 18 जुलाई (आवाज केसरी) |पलवल पुलिस ने गौ हत्या करने वाले चार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें अदालत से भगोड़ा घोषित किया हुआ था और इन चारों की गिरफ्तारी पर प्रदेश सरकार ने पांच- पांच हजार रुपये इनाम भी घोषित किया हुआ था। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक अहलावत ने बताया कि चारों आरोपी हथीन के उटावड़ गांव के रहने वाले हैं, और  उटावड़ चौकी के इंचार्ज अब्बास ने  इन्हें गिरफ्तार किया है।

चार साल बाद पकड़ में आए इनामी और भगोड़े अपराधियों के साथ चौकी इंचार्ज अब्बास खान

पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक अहलावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पता है कि हथीन  थाना क्षेत्र के उटावड़ चौकी इंचार्ज अब्बास खान ने 4 गौ हत्यारों ताहिद, सादिक, सद्दाम उर्फ जुबेर तथा जाकिर को गिरफ्तार किया है। इन पर प्रदेश सरकार ने प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक पर पांच ₹5000 इनाम घोषित किया हुआ था और यह सभी चारों अदालत से भगोड़ा घोषित किए हुए थे| पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि चारों उटावड़ गांव के रहने वाले हैं। इन सभी के खिलाफ पलवल जिले में के तीन तीन, चार-चार  मुकदमे दर्ज हैं। अंतिम बार इनके खिलाफ वर्ष 2015 में गौ हत्या के मुकदमे दर्ज हए थे | उसके बाद ये लोग में छुपकर काम करते रहे लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और ना ही इन्हें गिरफ्तार किया जा सका था। उन्होंने बताया कि यह जरायम पेशा अपराधी हैं इनके खिलाफ मेवात तथा अलवर जिले में भी मुकदमा दर्ज हो सकते हैं इसलिए इनकी गिरफ्तारी की जानकारी अलवर और मेवात पुलिस से भी साझा की जा रही है।

[the_ad id='25870']

एक साथ चार ईनामी और भगोडे अपराधियों की गिरफ़्तारी से गदगद एसपी पलवल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here