पलवल, 20 दिसंबर। उपायुक्त नरेश नरवाल के अध्यक्षता में गत दिवस जिला सचिवालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त नरेश नरवाल ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत सार्वजनिक स्थानों पर ड्राप बॉक्स, सुझाव, शिकायत पेटी लगाने, आंगनवाडी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों व ग्राम सचिवालयों पर गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बेटी बचाओं-बेटी पढाओ पर स्लोगन, सफलता कहानियां व अधिक व कम लिंगानुपात वाले गांवों के नाम का प्रसारण स्थानीय चैनलों पर करने बारे, सरकारी अस्पताल में जन्मी बच्चियों की माताओं को सम्मानित करने, जिस घर में केवल लड़कियां है उनके घर के बाहर बेटी के नाम से नेम प्लेट लगाने व गरीब परिवार के बेटियों के लिए उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए स्वरोजगार कार्यक्रम चलाने की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पलवल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला पलवल में सभी गांवो के लिंगानुपात की रिपोर्ट नियमित रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ सांझा करें ताकि कम लिंगानुपात वाले गांवो में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न गतिविधिया की जा सकें। बैठक में उपायुक्त ने विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व उनके क्रियान्वन पर संतुष्टि व्यक्त की।
महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
[the_ad id='25870']