पलवल, 22 अक्तूबर (आवाज केसरी) केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समक्ष जिले में चल्र रहे तथा किये गये विकास कार्यों की जानकारी देते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला में 1 हजार 311 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। कोविड के दौरान इन स्वयं सहायत समूंहों ने करीब डेढ लाख मास्क का निर्माण किया, जिनसे उन्हें करीब पंद्रह लाख रुपये की बिक्री हुई। इसी प्रकार 100 एम.एल. के करीब 10 हजार सैनेटाइजर का उत्पादन किया, जिन्हें 2 लाख 30 हजार में बेचा गया। इसी प्रकार पांच सौ पीपीई किट का उत्पादन कर करीब 1 लाख रुपये में बेचा गया। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, लाडली पैंशन योजना के तहत लाभपात्रों को 2 हजार 250 रुपये प्रति लाभपात्र प्रतिमाह लाभ दिया जा रहा है। एफएडीसी योजना के तहत लाभपात्रों को 2 हजार 700 रुपए प्रति लाभपात्र प्रतिमाह लाभ दिया जा रहा है। जिला नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन व्यक्तियों की सालाना आय 2 लाख रुपये के कम है और उनके पास अपना खुद का मकान नहीं है उन्हें नया मकान बनाने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये तथा मकान का विस्तार करने के लिए डेढ लाख रुपये दिए जाते हैं। इस योजना के तहत 1 हजार 753 लाभपात्रों की डीपीआर तैयार की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वैंडर योजना के तहत रेहडी-पटरी वालों को चिन्हित कर स्मार्ट कार्ड पहचान पत्र जारी किए जाते हैं व दस हजार रुपये का ऋण देकर उनकी आर्थिक मदद की जाती है। अम्रुत योजना के तहत सिवर व वाटर सप्लाई के सभी कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत करीब 16 करोड़ रुपए के कार्य किए गए।

केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर जिला में फसल खरीद कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मंडियों में अधिकारी निरंतर दौरा करते रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसानों की किसी प्रकार की समस्या न आए तथा उनकी फसलें एमएसपी पर ही खरीदी जाएं।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने इससे पहले जिला में चल रहे विकास कार्यों के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और कहा कि जिला में कोविड-19 के तहत बहुत अच्छा कार्य किया गया है। किसानों को पराली का उचित प्रबंधन करने बारे जागरूक किया जा रहा है तथा निरंतर बैठकें कर विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों को भी पुन: शुरू करवाया जा रहा है।
बैठक मे विधायक पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर व पृथला के विधायक नयनपाल रावत, जिला परिषद की अध्यक्षता आशावती, पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, एसडीएम पलवल कंवर सिंह, एसडीएम होडल संदीप अग्रवाल, नगराधीश दिनेश, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह, निगरानी समिति पलवल के चेयरमैन मुकेश सिंगला सहित संबंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।