Home ताज़ा खबरें रिटायर्ड आईपीएस अनिल राव को सीएमओ में मिली नई जिम्मेदारी

रिटायर्ड आईपीएस अनिल राव को सीएमओ में मिली नई जिम्मेदारी

पब्लिक सेफ्टी , ग्रीवेंस,और गुड गवर्नेंस के बने एडवाइजर

[the_ad id='25870']

सीएम विंडो के ओवरआल होंगे इंचार्ज

चंडीगढ़, (आवाज केसरी) पुलिस विभाग में अपना शानदार कैरियर समाप्त करने के बाद हाल ही में सेवानिवृत हुए आईपीएस अनिल कुमार राव को अब दो वर्ष की अवधि के लिए सीएमओ में पुनर्नियुक्ति मिली है । सेवानिवृति से पहले वह प्रदेश में सीआईडी चीफ के रूप में कार्य कर रहे थे । गौरतलब है सीआईडी चीफ के तौर पर रिटायरमेंट के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अनिल कुमार राव को सीएमओ में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। आज सीएमओ से मिली जिम्मेवारी के बाद कयासों की पुष्टि हो गई है गौरतलब है सीआईडी चीफ के तौर पर रिटायरमेंट के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अनिल कुमार राव को सीएमओ में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। श्री राव ने एक विवेकी और सम्वेदनशील अधिकारी के रूप में ख्याति अर्जित हुई है । जिसके फलस्वरूप ही उन्हें सीएमओ में विशेष जिम्मेवारी दी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here