खेत, किसान, नौजवान व तेजी से बढ़ते हुए ‘विश्व-नेता’ हिंदुस्थान को समर्पित है बजट: दीपक मंगला
पलवल,1 फरवरी (गुरूदत्त गर्ग) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा आम बजट संसद में पेश किया गया है। बजट पेश होने के बाद पलवल भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2023-24 का स्वागत करता हूं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है। यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट गरीब के उत्थान पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री ने बजट में देश और समाज के प्रति सरकार की जो 7 प्राथमिकताएं बताई हैं उनसे समाज के हर वर्ग का कल्याण होगा। इस साल का बजट भारत की सर्वांगीण प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने वाला बजट है। आज प्रस्तुत किए गए बजट प्रस्तावों में स्पष्ट दिखाई देता है। केंद्र सरकार का फोकस खेती के आधुनिकीकरण और उसे प्राइमरी सेक्टर बने रहने के चक्रव्यूह से निकालकर उसको विश्व बाजार से जोड़ने पर है। देशभर में हजारों की संख्या में फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियां बनाने का सिलसिला शुरू कर चुकी केंद्र सरकार ने अब कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड स्थापित करने का ऐलान किया है। इसी क्रम में देश भर की पैक्स यानी सहकारी समितियों का व्यापक पैमाने पर कंप्यूटरीकरण किया जाएगा। मछली पालन के लिए 6000 करोड रुपए की लागत वाला एक विशेष फंड घोषित किया गया है। कृषि ऋण का लक्ष्य बढ़ाकर 20 ट्रिलियन करने की घोषणा की गई है। चालू वित्त वर्ष में यह लक्ष्य 18 ट्रिलियन रुपए था। इसी क्रम में सरकार एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन देगी ताकि खेती को ही नहीं अपितु इसके द्वारा जनसामान्य को भोजन के रास्ते मिलने वाले जहर से मुक्ति प्रदान की जा सके। पीएम प्रणाम नाम से एक योजना की घोषणा की गई है जो राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को वैकल्पिक खाद के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में मदद करेगी। बागवानी क्षेत्र में किसानों को बेहतरीन पौधे उपलब्ध कराने पर धन खर्च करने का सरकार ने ऐलान किया है। इसी क्रम में श्री अन्न अर्थात मोटे अनाज की खेती उसके विपणन को सरकार द्वारा बढ़ावा दिए जाने की घोषणा की गई है।
भाजपा वरिष्ठ नेता जगमोहन गोयल ने कहा आम बजट 2023-24 में नए भारत की समृद्धि का संकल्प है। अंत्योदय का विजन है। ये स्वतंत्र भारत के इतिहास का अब तक का सबसे शानदार बजट है। उन्होंने कहा है कि इस बजट में हर व्यक्ति का ख्याल रखा गया है और दुनिया के किसी भी देश में इस तरीके का समावेशी बजट नहीं पेश किया गया। उन्होंने इस शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई भी दी । वर्तमान सरकार पूर्व की किसी भी सरकार से कहीं अधिक किसान हितेषी है। किसानों को लागत से डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य दिलवाना, अधिक फसलों को समर्थन मूल्य के दायरे में लाना, किसान सम्मान निधि देना और खाद के राष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने पर वृद्धि का बोझ किसान पर डालने के बजाय अधिक सब्सिडी देकर सरकारी खाते पर डाल देना करके किसानों की सरकार होने का प्रमाण है।