नई दिल्ली, (आवाज केसरी)। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के मुकाबले सितंबर में माल और सेवा कर (जीएसटी) वसूली 86449 करोड़ रुपये से बढ़कर 95480 करोड़ रुपये हो गई है। सीजीएसटी वसूली 15906 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,741 करोड़ रुपये हो गई है।
वहीं, एसजीएसटी 21064 करोड़ रुपये से बढ़कर 23131 करोड़ रुपये और IGST 47,484 करोड़ रुपये है। सरकार ने सेटलमेंट के तौर पर सीजीएसटी को 21,260 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 16,997 करोड़ रुपये दिए। वित्त मंत्रालय ने कहा कि माल और सेवा कर का सितंबर में संग्रह इस वित्त वर्ष में उच्चतम स्तर को छू गया।
सितंबर 2020 में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व, सीजीएसटी के लिए 39,001 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 40,128 करोड़ रुपये है। पिछले वर्ष के इसी महीने में जीएसटी राजस्व की तुलना में यह 4% अधिक है।
सितंबर में माल के आयात से लिया गया कर 102 फीसद था और घरेलू लेनदेन से राजस्व पिछले साल के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व का 105 फीसद था। अप्रैल में राजस्व 32,172 करोड़ रुपये, मई (62,151 करोड़ रुपये), जून (90,917 करोड़ रुपये), जुलाई (87,422 करोड़ रुपये), अगस्त (86,449 करोड़ रुपये) था।