पलवल,(आवाज केसरी) । पिता द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ पिछले तीन वर्ष से दुष्कर्म करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं पीडि़ता चार महिने की गर्भवती है और उसने पिता की करतुतों से तंग आकर पुलिस को शिकायत दी। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी रेखा ने शनिवार को बताया कि एक 17 वर्षीय पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी मां की चार वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मां की मौत के एक वर्ष बाद ही कलयुगी पिता पीडि़ता के साथ छेडछाड़ करने लगा पिछले तीन वर्ष से उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता गर्भवती हो गई और फिलहाल वह चार महिने की गर्भवती है। पीडि़ता द्वारा विरोध करने पर आरोपी पिता जान से मारने की धमकी देता। पिता की करतुतों से तंग आकर पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।