Home ताज़ा खबरें विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रेडक्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर

विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रेडक्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर

रक्त दान करना बड़ा ही पुनीत कार्य : उपायुक्त नेहा सिंह

शिविर में 32 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित
पलवल, 14 जून। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के दिशा-निर्देशन तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी की चेयरपर्सन एवं उपायुक्त नेहा सिंह के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला सचिवालय में स्थित रेडक्रॉस भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त नेहा सिंह ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। रक्तदान के उपरांत रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।


उपायुक्त नेहा सिंह ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया। शिविर में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं सहित उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ ने भी बढ-चढकर रक्तदान किया। इसके अलावा रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत युवाओं को नियमित रक्तदान करने व नियमित रक्तदाता बनने की शपथ दिलाई गई।

[the_ad id='25870']

इस रक्तदान शिविर में सरकारी ब्लड बैंक द्वारा 32 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के आयोजन में जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह, लेखाकार अंजली भयाना, भोजपाल, अनीता, हेमवती, सूर्यकांत, हरबंस, नितिन अत्री, ब्लड बैंक पलवल से डा. सरफराज, नर्सिंग ऑफिसर सोमेश, लैब टेक्नीशियन प्रियंका आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here