Home कारोबार देशभर में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के नए मामले आए सामने, संख्या पहुंची...

देशभर में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के नए मामले आए सामने, संख्या पहुंची 4 लाख पार

कोरोना 

नई दिल्ली,(आवाज केसरी ) । कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। देशभर में वायरस अब तेज गति से आगे बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 15,413 कोरोना के नए मामले सामने आए और 306 लोगों की मौत हुई। नए मामले सामने आने के बाद देशभर में वायरस के मामले 4 लाख से अधिक हो गए। देशभर में अब तक कुल 4,10,461 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 13,254 लोगों की मौत हो गई। अब भी 1,69,451 सक्रिय केस है।

रविवार को सुबह आठ बजे तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमित 2,27,755 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,69,451 लोगों का उपचार चल रहा है। एक मरीज विदेश चला गया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘करीब 55.48 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।’ 

[the_ad id='25870']

संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारत में 10 दिन से लगातार संक्रमण के रोजाना 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में एक जून से 21 जून तक संक्रमण के 2,19,926 मामले बढ़े हैं। संक्रमण के मामलों में जिन पांच राज्यों में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

दिल्ली में संक्रितों का आंकड़ा 53 हजार पार
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां शुक्रवार को 24 घंटों में कोरोना के 3137 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 66 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 53,116 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 27512 है। वहीं 23569 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 2035 लोगों की जान जा चुकी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here