पलवल,16 अप्रैल (गुरुदत्त गर्ग)। ब्राह्मण धर्मशाला में रविवार को मित्तल क्लासेज द्वारा छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर एवं कई अन्य गांवों के सैकड़ों छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक दीपक मंगला के पुत्र मोंटी मंगला मुख्य अतिथि एवं पूर्व जज जयदेव पाराशर,जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, समाजसेवी दीपक गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दीपक गोयल ने की तथा मंच संचालन विष्णु गौड़ ने किया।
कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों एवं दर्जनों अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मित्तल क्लासेस के द्वारा एम सेट स्कॉलरशिप परीक्षा में टॉप रहने वाले दर्जनों छात्र छात्राओं को लैपटॉप, टेबलेट एवं मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में मित्तल क्लासेस द्वारा पढ़ाई करके आईआईटी, एनआईटी एवं सरकारी मेडिकल कॉलेज में चयनित हुए दर्जनों छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि मित्तल कलास्सेज को शुभकामनाएँ देते हुए कहा पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा इसी तरह से आने वाले समय में मित्तल क्लासेज़ द्वारा हर ब्लॉक में गाँव गाँव से बच्चों को इंजीनियर और डॉक्टर बनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पलवल ज़िले सामाजिक गणमान्य लोग व काफ़ी स्कूल चेयरमेन व प्रिन्सिपल मौजूद रहे। संस्थापक गौरव मित्तल ने सभी का धन्यवाद किया।