Home ताज़ा खबरें पढ़ें : काशीपुर गांव में पलवल के भाजपा विधायक को नजरें क्यों...

पढ़ें : काशीपुर गांव में पलवल के भाजपा विधायक को नजरें क्यों चुरानी करनी पड़ी ?

मनोनीत पार्षद केशव भारद्वाज विधायक मंगला के सामने नगर परिषद के भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए

20 जुलाई (आवाज केसरी)। भारतीय जनता पार्टी के पलवल विधायक दीपक मंगला को उस समय कैमरे को देखकर अपनी नजरें नीचे  झुकानी पड़ गई जब उनकी ही पार्टी के एक वार्ड पार्षद ने अपने गांव की चौपाल के लिए नगर परिषद द्वारा जारी किये गये नौ लाख रुपयों में से एक पैसा नहीं लगाने तथा सीवर लाइन डालने के बाद  भुगतान प्राप्त करने के बाद ठेकेदार ने गांव के मुख्य रास्ते को ठीक नहीं कराने का उल्हाना दिया  । विधायक महोदय यहां इस गांव में डेढ़ किलोमीटर लंबी तारकोल वाली  काली सडक को इंटरलॉकिंग टाईल्स का रोड बनाने का उद्घाटन करने पहुंचे थे |

शिलान्यास : दिल्ली मथुरा रोड से काशीपुर गाँव तक इंटर लॉकिंग टाईल्स से बनाया जा रहा रोड

       भाजपा विधायक दीपक मंगला ने राष्ट्रीय राजमार्ग से धौलागढ़ / काशीपुर तक करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बी तारकोल वाली सडक को तुड़वाकर इंटर लॉकिंग टाईल्स से बनाने के काम का उद्घाटन किया | इस काम की प्रारम्भिक लागत 92 लाख रूपये  बताई गई है | निर्धारित समय पर पूरा नहीं  होने पर इसकी लागत बढाई जा सकती है |  पहले यह सडक जहां केवल बारह  फुट चौड़ी थी अब इसकी चौड़ाई बढाकर 18 फुट की जा रही है | इस रोड के लिए बजट एवं देखरेख की जिम्मेवारी पीडब्ल्यूडी बी&आर की होगी |

[the_ad id='25870']
92 लाख रूपये की लागत से टाईल्स लगने से पूर्व अभी दिखाई दे रही यह सडक

     लेकिन लोगों को 92 लाख रूपये बहुत अधिक राशि लग रही है , लोगों के अनुसार  जहां-तहां से टूटी पुरानी सडक की रिपेयर की जाती तो इतनी बड़ी राशि खर्च करने की जरूरत नहीं थी | सडक के दोनों ओर तीन-तीन फूट टाइलें लगाकर पुरानी सडक को ही चौड़ा भी किया जा सकता था |जबकि अधिकांश सडक ठीक थी और कहीं-कहीं पर ही सडक ज्यादा खराब थी | विधायक डेढ़ किलोमीटर रास्ते के लिए 92 लाख रूपये खर्च करने के सवाल का भी जवाब नहीं दे पाए |

नवीनीकरण से पूर्व सडक का वह हिस्सा जो अभी उखाड़ा नहीं गया है

         भाजपा विधायक मंगला ने बताया की इंटर लॉकिंग टाईल्स से बनाई जा रही इस सडक का काम छ माह में पूरा हो जाएगा | जिसमें से चार माह निकल चुके हैं | अब केवल दो माह में यह काम पूरा करना होगा | लेकिन ठेकदार सोनू गर्ग उर्फ़ बंटी का कहना है की  बरसात का मौसम और बीच  में चले रहे सीवर लाइन के काम की रुकावट के चलते यह काम  निर्धारित समय पर पूरा करना किसी भी सूरत में सम्भव नहीं होगा | जिसके कारण इसकी लागत हर हाल में बढ़ानी पड़ेगी |

जब मनोनीत पार्षद केशव भारद्वाज ने चौपाल की राशी के गबन पर बखिया उधेडी

गौरतलब है की धौलागढ़/काशीपुर गाँव को करीब आठ वर्ष पूर्व नगर परिषद क्षेत्र में मिला लिया गया था तब से यहाँ पर विकास कार्यों के लिए समय-समय पर ग्रांट दी जाती रही हैं| लेकिन अधिकारीयों तथा ठेकदारों की मिली भगत से जितना पैसा विकास के लिए दिया गया पूरा पैसा कभी नहीं लगाया गया | विकास् राशि में से अधिकारीयों की बंदरबाट के चलते काम भी अधूरे रहने और उनकी क्वालिटी भी घटिया स्तर की होने के कारण गाँव के लोगों में काफी गुस्सा बना हुआ है, इसी गुस्से के चलते धौलागढ़ गाँव के मूल निवासी तथा पलवल नगर परिषद के भाजपा के मनोनीत पार्षद केशव भारद्वाज ने पलवल से भाजपा विधायक दीपक मंगला को उल्हाने भरे शब्दों में गाँव की एक चौपाल के लिए नगर परिषद से जारी हुए नौ लाख रुपयों में से एक रुपया भी  चौपाल में नहीं लगाये जाने का ताना मारा | साथ ही गाँव के बीचों-बीच से निकल रहे मुख्य रास्ते को महीनों पूर्व खोदकर छोड़े गये रास्ते को भी ठेकेदार से पूरा कराने की मांग  की | जिसके कारण ना केवल गाँव के लोगों को बल्कि दुसरे कई गाँवों के लोगों को भी वहां से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है | 

काशीपुर गाँव के बीचों-बीच मुख्य रास्ते की हालत

     विधायक दीपक मंगला ने 92 लाख रूपये की लागत से बनाई जा रही इन्टर लॉकिंग टाईल्स से बनाई जा रही सडक के लिए बधाई दी और कहा की यह गाँव मेरा अपना गाँव है | जरूरत से भी ज्यादा पैसा लगाने की मेरी कोशिश रहेगी लेकिन जब तक विकास कार्य चलेंगे तब तक कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा | उन्होंने लोगों से कहा की यदि आप लोगों को काम में खिन कोई कमी दिखाई दे तो काम को रुकवाकर इसकी जानकारी एक बार मुझे जरुर दें | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here