Home ताज़ा खबरें पढ़ें : कहाँ पर रक्तदान शिविर में शरीरिक दूरी की उड़ाई गई...

पढ़ें : कहाँ पर रक्तदान शिविर में शरीरिक दूरी की उड़ाई गई धज्जियां

एसडीएम कंवरसिंह के सामने रक्तदान शिविर आयोजक के चेहरे पर नहीं दिखा मास्क

      नहीं दिखाई दिए लोगों के चेहरों पर मास्क

पलवल, (आवाज केसरी) रोटरी क्लब पलवल सिटी एवं श्री श्याम सेवा परिवार की ओर से रविवार को पप्पन प्लाजा के हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 111 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । रक्त लेने के लिए रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद व जिला रैडक्रॉस सोसायटी की टीम मौजूद रही। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी कंवर सिंह तथा भाजपा युवा नेता गौरव गौतम ने भाग लिया । विशिष्ठ अतिथि के रुप में रोटेरियन राजेश मेंहदीरत्ता, मोहित आनंद भाटिया, धीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रेम पसरीजा व सुनील मंगला मौजूद रहे। लेकिन किसी ने भी कोरोना वायरस कोविड 19 के चलते शारीरिक दूरी का पालन करना मुनासिब नहीं समझा । यही नहीं कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकांश लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए हुए थे । ऐसे में यदि एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कितने लोग संक्रमित होंगे । तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है की लोग किस तरह कोविड 19 और स्वास्थय विभाग तथा सरकार की चेतावनियों एवं बंदिशों को भूलकर बिना मास्क लगाए एक दूसरे से सट कर खड़े हुए हैं।

[the_ad id='25870']
चीफ गेस्ट के साथ फ़ोटो खिंचाते समय नहीं दिखा किसी पर मास्क

          गौरव गौतम ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप किसी के लिए रक्तदान करते है तो उसकी नजरों में आम आदमी से हीरो बन जाते है । क्योंकि यदि आपके रक्त से किसी की जान बच जाए तो इससे बड़ा उपकार का कोई काम नहीं हो सकता है। क्लब के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने कहा कि स्वास्थ्य से बढक़र कोई धन नहीं तथा रक्तदान से उत्तम कोई पुण्य नहीं होता। रक्त नालियों में नहीं नाडिय़ों में बहना चाहिए। स्वस्थ व्यक्ति परोपकार की भावना से अपना खून दान करने वाला प्रत्यक्ष से रक्तदाता की तुलना में ज्यादा पुण्य का भागी हो सकता है।

रक्तदान शिविर में कोविड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे लोग

 कार्यक्रम के संचालक एडवोकेट कुलदीप सिंह ने बताया कि रक्तदान महादान शिविर में युवाओं ने भाग लेकर 111 यूनिट रक्तदान किया। जिसमें मुख्य अतिथि गौरव गौतम सहित रोटरी क्लब पलवल सिटी के सदस्यों के अलावा समाजसेवी युवा-युवतियों ने भी रक्तदान किया।  शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब पलवल सिटी के अमन शर्मा, नीरज गुप्ता, संजय तायल, कंवर कुलदीप सिंह, दिनेश गर्ग, संजय अरोड़ा, भगत सिंह डागर, मनोज गर्ग, कपिल गोयल, कपिल मंगला, डॉ. रुप कुमार, ऊषा बैंसला, कुसुम गौर, प्रीति गर्ग व शिखा शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here