Home ताज़ा खबरें रत्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में 10 मई को लगेगा रोजगार...

रत्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में 10 मई को लगेगा रोजगार मेला : यशवीर डागर


युवा निशुल्क कर सकते हैं पंजीकरण, 60 राष्ट्रीय कंपनियां करेंगी शिरकत

पलवल, 28 अप्रैल ( आवाज केसरी)। जिले के गांव सेवली में नेशनल हाईवे-19 पर स्थित रत्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में 10 मई को एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में युवाओं को विभिन्न राष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

कॉलेज प्रबंधन ने युवाओं के लिए निशुल्क पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई है। इच्छुक प्रतिभागी https://docs.google.com/forms/d/1UjuUf8vI4mmiXgU74wI-sb-jWK1o2PXkhkwaNfBPE4M/edit

इस लिंक (यहां क्लिक करें) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभी तक करीब 1500 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कर लिया है और लगभग 2500 प्रतिभागियों के मेले में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
कॉलेज के चेयरमैन यशवीर डागर ने आवाज केसरी के संवाददाता को बात चीत में बताया कि पहली बार इतने बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर की 60 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
रोजगार मेले में बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए, बीसीए, डिप्लोमा, आईटीआई सहित अन्य कोर्स कर चुके युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए जाएंगे।
कॉलेज प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिज्यूमे और आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर आएं।
रोजगार मेले से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 8053807076 या 8053472199 पर संपर्क कर सकते हैं।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here