पलवल ,27 जून (आवाज केसरी) । आम आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद व हरियाणा के सह प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता 3 व 4 जुलाई को जिला पलवल की विधानसभा होड़ल, हथीन, पलवल व पृथला विधान सभा के कार्यकर्ताओ से मुलकात कर पार्टी के संगठन विस्तार पर चर्चा करगें। यह जानकारी रविवार को जिला अध्यक्ष कुलदीप कौशिक ने गांव असावटी में हो रही जिला पलवल के कार्यकर्ताओ की एक बैठक में दी | कौशिक ने बताया की सुशील गुप्ता जिले की सभी विधान सभा का दौरा कर विधानसभा स्त्तर के सभी कार्यकर्ताओं से एक एक करके बात कर संगठन विस्तार के बारे में बात करेंगे ।
वहीं दक्षिण हरियाणा के प्रवक्ता कौशल ततारपुर ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में पंचायत स्तर के सभी चुनाव व सभी नगर परिषद व नगर पालिक का चुनाव भी लडेगी। इसलिए 3 व 4 जुलाई को दिल्ली के राज्य सभा सांसद व हरियाणा प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता विधान सभा स्तर पर चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे व आगे की चुनावी रणनीति तय कर दिशा निर्देश देंगे । उन्होंने बैठक को सम्भोधित करते हुए कहा की आज प्रदेश की जनता भाजपा व जजपा के राज से प्रदेश की जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी है।
जनता के मुद्दे
महंगाई दिन रोज बढ़ रही है , युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है , पेट्रोल व डीज़ल के दाम शतक लगाने को तैयार हैं, शहर की सफाई की व्यवस्था बिलकुल चरमरा रही है , पूरा शहर कूड़े के ढेरों में तब्दील हो रहा , नालिया भरी पड़ी हैं, भ्र्ष्टाचार में भाजपा सरकार ने कांग्रेस को भी पीछे छोड़ते हुए नए रिकॉर्ड स्थापित किये हैं। आज किसी भी सरकारी दफ्तर में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता है, अधिकारी सरकार के नियंत्रण से बहार हैं। उन्होंने कहा की इनेलो पार्टी का प्रदेश से बिलकुल सूपड़ा साफ़ हो चूका है और कांग्रेस आपसी कलह के कारन अभी तक प्रदेश स्तर का भी कोई संगठन खड़ा नहीं कर सकी है।
कौशल ततारपुर ने बताया की दिल्ली में आप की सरकार के कार्यों को देखते हुए हरियणा की जनता भी दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को एक मजबूत व् ईमानदार राजनितिक विकल्प के तौर पर देख रही है। जिस तरह से दिल्ली में पानी का बील माफ़ व बिजली का बिल हाफ योजना व् मुफ्त में अच्छी शिक्षा व अच्छा स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलने से दिल्ली के लोगों का हर महीने हज़ारो रूपये की बचत हो रही है। उसी तरह हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा के लोगों को भी काफी राहत मिल सकती है । उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा सहित पलवल में पूरे दम ख़म के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है और इस बार पलवल, होडल व हथीन में आम आदमी पार्टी का चेयरमैन होगा ।
इस अवसर जिला संगठन मंत्री हिंदुस्तानी धर्मेंदर, दक्षिण हरियाणा किसान सेल के अध्यक्ष विजय गोदारा, जिला पलवल लीगल सेल के अध्यक्ष संजय वर्मा, जिला फरीदाबाद सेल के अध्यक्ष दिनेश भरद्वाज, जिला महिला अध्यक्ष रेनू छाबड़ा, जिला सचिव सचिन बंसल, जिला कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश मित्तल, जिला किसान अध्यक्ष नरेश चौहान, पृथला विधान सभा अध्यक्ष ब्रह्मदत्त अंगवानपुर, पलवल विधान सभा अध्यक्ष मूल चंद बड़गुर्जर , होडल विधान सभा अध्यक्ष सुन्दर लाल गौतम अधिवक्ता, जितेंदर कटेसरा, नेपाल तंवर, प्रेम चंद दीघोट, कुंवर पाल यादव,तुला राम, तेजपाल सैनी, सीताराम सैनी, रमेश पहलवान, अजय खजुरका, कपिल आनंद, गजराज चौहान, मनोज कुमार , अमन कुमार, रहीम खान, श्याम वेद आदि लोग मजूद रहे ।