हथीन : हथीन स्थित बाबा गार्डन में जांगिड़ समाज की बैठक शनिवार को जिला प्रधान ज्ञानचंद जांगिड़ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से राजेंद्र जांगिड़ बहीन को खंड का प्रधान और नारायण जांगिड़ मानपुर को उप-प्रधान नियुक्त किया है। बैठक में होडल में फुलेरा दौज को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन होना निश्चित हुआ था। जिसे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया। जिस पर सभी ने सहमती जताई और कहा कि समाज के सभी लोगों का यह दायित्व बनता है कि सरकार की सभी हिदायतों का सख्ती से पालन करें।
अब दो जनवरी को अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण सभा का चुनाव होना है। जिसमें पलवल, होडल और हथीन में निर्धारित किए गए बूथों पर वोटिंग होगी। वहीं नवनियुक्त खंड प्रधान राजेंद्र जांगिड ने कहा कि जांगिड़ समाज ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगी। समाज के हितों की आवाज को शासन और प्रशासन के समक्ष उठाते रहेंगे। बैठक में जांगिड़ समाज के ओमदत्त जांगिड़, शेरसिंह, डा. भारत भूषण, पूरनचंद, रामप्रसाद, सूबेदार गोपाल, घनश्याम, राजेंद्र, प्रेमचंद, ताराचंद, मेहरचंद, भूपसिंह, अशोक कुमार, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, रमन, कृष्ण कुमार, प्रेमदत्त, जवाहर सिंह, रामजीत, राजबीर सिंह, देवीराम, तेजपाल, चरणपाल, रतीराम, राजू मास्टर, जगदीश मास्टर, धर्मवीर, करण नम्बरदार मौजूद रहे।
[the_ad id='25870']