Home कारोबार जिला की मंडियों में हुई 1 लाख 18 हजार 600 मीट्रिक टन...

जिला की मंडियों में हुई 1 लाख 18 हजार 600 मीट्रिक टन धान की खरीद


पलवल, 23 अक्टूबर (आवाज केसरी)। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि खरीद एजेंसियों व मिलर्स द्वारा सभी फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर सुचारू रूप से खरीदा जा रहा है। अत: जिला के सभी किसान अपनी फसल को निर्धारित शैड्यूल के अनुसार मंडियों व खरीद केंद्रों में सुखाकर लाएं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला की पांच मण्डियों में कुल 1 लाख 18 हजार 600 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें मिलर्स व डीलर्स द्वारा 59 हजार 194 एमटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 19 हजार 610 एमटी, एफसीआई द्वारा 3 हजार 471 एमटी, हरियाणा भंडारण निगम द्वारा 8 हजार 302 एमटी व हफैड द्वारा 27 हजार 972 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। इसी प्रकार जिला में 13 हजार 316 मीट्रिक टन बाजरे की फसल की भी खरीद की गई, जिसमें हरियाणा भंडारण निगम की ओर से 10 हजार 245 एमटी बाजरे की खरीद की गई, जिसमें पलवल मंडी में 4 हजार 260 मीट्रिक टन तथा हथीन मंडी में 4 हजार 770 मीट्रिक टन व खरीद केन्द्र खाम्बी में 1 हजार 215 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद शामिल है। इसी प्रकार होडल मंडी में हैफेड की ओर से 3 हजार 71 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की सभी मंडियों में कुल खरीदे गए 1 लाख 18 हजार 600 मीट्रिक टन धान की खरीद में धान की किस्म-1509 की खरीद 54 हजार 883 एमटी, ग्रेड-ए 60 हजार 70 एमटी, बासमती 1 हजार 187 एमटी व सरबती 2हजार 460 एमटी शामिल है।
उन्होंने बताया कि पलवल मंडी में कुल 29 हजार 213 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म-1509 की 26 हजार 993 मीट्रिक टन, ग्रेड-ए 580 मीट्रिक टन तथा सरबती 525 मीट्रिक टन तथा बासमती 1 हजार 115 एमटी धान की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 28 हजार 671 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 336 मीट्रिक टन तथा हैफेड ने 206 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
उन्होंने बताया कि होडल मंडी में कुल 70 हजार 744 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म-1509 की 17 हजार 675 मीट्रिक टन, ग्रेड-ए की 51 हजार 150 मीट्रिक टन, बासमती की 72 मीट्रिक टन, सरबती की 1 हजार 847 एमटी धान की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 20 हजार 271 एमटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 16 हजार 817 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 27 हजार 448 मीट्रिक टन तथा हरियाणा भंडारण निगम की ओर से 6 हजार 208 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
हथीन मंडी में कुल 2 हजार 96 एमटी धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म 1509 की 1 हजार 778 एमटी तथा ग्रेड-ए की 318 एमटी की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 1 हजार 778 एमटी तथा हैफेड द्वारा 318 एमटी धान की खरीद की गई है।
खाम्बी मंडी में कुल 3 हजार 588 एमटी धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म ग्रेड-ए की की 3 हजार 588 एमटी की खरीद शामिल है। इस मंडी में एफसीआई द्वारा 1 हजार 494 मीट्रिक टन तथा हरियाणा भंडारण निगम की ओर से 2 हजार 94 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
उन्होंने बताया कि हसनपुर मंडी में कुल 12 हजार 959 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, जिसमें धान की किस्म-1509 की 8 हजार 437 एमटी, ग्रेड-ए की 4हजार 434 मीट्रिक टन, सरबती की 88 एमटी की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 8 हजार 474 एमटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 हजार 793 मीट्रिक टन तथा एफसीआई की ओर से 1 हजार 641 एमटी धान खरीदा गया। उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि मंडियों में धान, बाजरा सहित अन्य फसलों की खरीद प्रणाली को सरकार की ओर से काफी सरल बनाया गया है ताकि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न हो।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here