पलवल 11 जून। वर्षों से सफाई कर्मचारियों के जीवन और सेहत तथा जीवन यापन सम्बन्धी मामलों अनदेखी से नाराज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने जिम्मेवार अधिकारियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। वह यहां जिले के तमाम अधिकारियों की बैठक में सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनने तथा सीवेज के अंदर दम घुटने से आठ कर्मचारियों की हुई मौत के मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करने के लिए आई थी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त तथा जिले के तमाम विभागों के विभाग अध्यक्ष मौजूद रहे।
राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन सफाई कर्मचारियों के बिना अधूरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश की स्वच्छता के क्षेत्र में विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान हो। सफाई कर्मचारी उनके सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उपाध्यक्ष अंजना पंवार मंगलवार को पलवल स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्राम ग्रह के सभागार में जिले के संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक जीवन का अध्ययन करने और इनके पुर्नवास के लिए स्वरोजगार के संदर्भ में बैठक करते हुए बोल रही थी। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी और समस्या को हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले पलवल पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने उपाध्यक्ष अंजना पंवार का पलवल प्रशासन की ओर से स्वागत किया।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को सभी आवश्यक संसाधन मिलने चाहिए और मौसम के अनुसार वर्दी उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के जो पहचान पत्र बने हैं, उन पर ब्लड ग्रुप चिह्निïत होना चाहिए, ताकि सफाई कार्य के दौरान कोई दुर्घटना घटित होने के दौरान प्राथमिक उपचार देते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए समय-समय पर उनके लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के दौरान सफाई कर्मचारियों के पूरे शरीर की जांच कर उचित परामर्श दिया जाए। आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि महिला और पुरुष सफाई कर्मचारियों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम बनवाएं जाए, इनमें महिला व पुरुष के लिए अलग से सभी जन सुविधाएं होनी चाहिए।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने बताया कि मुख्य रूप से वह पिछले कई वर्षों से सीवेज के गड्ढे में दम घुटने से हुई आठ सफाई कर्मचारियों की मौत के मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट लेने के लिए पहुंची थी बताया कि आठ मामले पिछले कई वर्षों से पेंडिंग चल आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को एम एस एक्ट की जानकारी देते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए मृत सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को निर्धारित 30 लाख रुपये का मुवावजा जल्द से जल्द कराएं। वहीं उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को किसी भी सूरत में शिवेश के गड्ढे में नवादा जाए शिवेश की सफाई मशीनों के द्वारा ही कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर डीएसपी नरेंद्र खटाना, डीडीपीओ संजय टांक, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनिल कुमार सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
अंजना पवार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग वाइस चेयरमैन