पलवल, 27 फ़रवरी (गुरूदत्त गर्ग)। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान मनाते हुए बिजली एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को गांव बहरौला में नन्हे-मुन्ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने हाथों से नन्हे-मुन्ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई उक्त कार्यक्रम में उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि पोलियो घातक बीमारी से छोटे बच्चों को बचाना है तो पल्स पोलियो की दवाई छोटे बच्चे को आवश्यक पिलानी चाहिए। जिले में 27 फरवरी से 1 मार्च तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंर्तगत बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को पोलियो की दवाई अवश्य पिलाई ताकि हमारे देश से पोलियो की बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।
सीएमओ ने महिलाओं को जागरूक रहने को कहासीएमओ ड़ॉ ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि आज राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत टीम के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई। पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए महिलाओं को जागरूक रहकर अपने छोटे बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाना अति आवश्यक है। पूरे पलवल में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है गली मोहल्लों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई हुई है कि घर घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाए। जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के अंर्तगत 1 लाख 82 हजार 422 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन बूथों पर तथा दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले में 844 बूथ बनाए गए है। उन्होंने नागरिकों से आह्ववान करते हुए कहा कि बूथों पर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाऐं।