Home ताज़ा खबरें आज जीमेल,यूट्यूब के सर्वर में समस्या, जल्द मिलेगी निजात

आज जीमेल,यूट्यूब के सर्वर में समस्या, जल्द मिलेगी निजात

gmail-logo

नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । भारत में आज जीमेल (Gmail) का सर्वर डाउन हो गया है जिसके कारण आज यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की है। जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव में भी लोगों को दिक्कत आ रही है।

इस परेशानी के बारे में गूगल ने कहा है कि वह जल्द-से-जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम कर रहा है।

[the_ad id='25870']

वहीं डाउनडिटेक्टर के मुताबिक Youtube के सर्वर में भी समस्या है जिसके कारण लोगों को वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही है। गूगल ने कहा है कि जीमेल की समस्या जल्द ठीक कर दी जाएगी, इसके लिए टीम काम कर रही है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक Gmail में यह एरर सुबह 9.50 मिनट पर आया है और खबर लिखे जाने तक बना हुआ है। जीमेल में 62 फीसदी लोगों को अटैचमेंट में, 30 फीसदी लोगों को लॉगिन में और 10 फीसदी लोगों को ई-मेल प्राप्त करने में दिक्कत का सामना करना है।

वहीं डाउनडिटेक्टर के मुताबिक यूट्यूब में अपलोडिंग की समस्या सुबह 9 बजे से शुरू हुई है, वहीं 11.52 मिनट पर सबसे ज्यादा दिक्कत हुई है। 60 फीसदी लोगों को वीडियो देखने, 30 फीसदी लोगों को अपलोडिंग और 10 फीसदी को साइट खुलने में परेशानी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here