पलवल, (आवाज केसरी) । गाँव कुसलीपुर के प्राचीन शिव मंदिर पर अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्य मे हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया।
युवा समाजसेवी योगेश कौशिक ने बताया कि 5 अगस्त के दिन अयोध्या में भगवान श्री राम जन्म स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किए जाने की खुशी में पलवल में अनेकों स्थानों पर जमकर जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी चलाई और ढोल बाजे के साथ जय श्री राम नाम के जय घोषों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया।
वहीं उन्होंने बताया कि अयोध्या मे 492 वर्ष के बाद भव्य श्री राम मंदिर का शुभारंभ हुआ है पूरे देश के साथ – साथ पूरी दुनिया मे हर्षोल्लास है आज देश के लिए सबसे बड़ी दिवाली है उन्होने बताया इस मंदिर के निर्माण के लिये हजारों कारसेवकों ने बलिदान दिया आज उन्हें पूरा देश नमन कर रहा है और उनकी आत्मा को आज शांति की अनुभूति प्राप्त हुई है
योगेश का कहना है कि आज वो उदघोष सफल हुये है जो राम भक्तों ने लगये थे – रामलला हम आयेंगें, मंदिर वही बनाऐगें ।
इस अवसर दीपक, नवीन,लोकेश, दलिप, सुखदेव,लवकुश,चिंटू,हितेश,सोनू,पवन,नितिन, रवि,भूषण,संजय,विक्रांत,वरूण,अनुज सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।