फरीदाबाद, 8 अगस्त (आवाज केसरी) । आज हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन की यूनिट ओल्ड फरीदाबाद कार्यकरिणी की मीटिंग ए-4, पावर हाउस प्राँगण सेक्टर-18 पर यूनिट प्रधान लेखराज चौधरी की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सम्पन्न हुई । एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य डिवीजन ओल्ड फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले सबडिवीजनों से सम्बंधित कर्मचारियों की लाम्बित ग्रीवेंसेस को सुनना और बिजली कर्मचारियों के कामों से जुड़ी समस्याओं के बारे में विचार विमर्श करना रहा ।
यूनिट एक्जक्यूटिव इस मीटिंग में सबडिवीजनों से आये पदाधिकारियों ने भाग लिया । जिसमे बारी बारी से कर्मचारियों ने अपनी समस्याएँ रख अपने यूनिट प्रधान लेखराज चौधरी व सचिव जयभगवान अन्तिल को कर्मचारियों से जुड़ी काफी समस्याओं से अवगत कराते उन्हें नोट कराया । जिसमे कर्मचारियों ने अपनी कई अहम समस्या गिनाते हुए कहा कि बिजली कम्पलेण्ड सेन्टरों पर शौचालय का ना होना व अस्थाई कम्पलेण्ड सेन्टरों की जर्जर हालत के बारे में चर्चा की व डिवीजन ओल्ड फरीदाबाद कार्यालय में कर्मचारियों की पेन्डिंग एसीआर यानी क्यूआर का रिकार्ड का ना होना, जिसकी वजह से कर्मचारियों की समय पर प्रमोशन होने से रुकावट पैदा होना, मैडिकल बिल समय पर कम्प्लीट करके ना भेजना, एसीपी केस पेन्डिंग रहना, कर्मचारियों के लिये बैठने व दफ्तरों में काम करने के लिये फर्नीचर ना होना, बिजली दफ्तर जिसमे खासकर सबडिवीजन ईस्ट के हालात इतने दयनीय हैं । कि कभी भी यह इमारत ढह कर गिर सकती है ।
फिर भी मजबुरन बिजली कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डाल कर दफ्तर में बैठ उपभोक्ताओं के काम करने को विवश हैं । लेकिन इनकी सुध नही ली जाती । एक तरफ तो अधिकारी सुरक्षा और सेफ्टी के साथ काम करने को तो कहते हैं । किन्तु कर्मचारियों को समय पर सुरक्षा के उपकरण यानी समय समय पर सेफ्टी किट तक मुहैया नही कराते, जो सेफ्टी किट एक बार दे दी जाती भी हैं । वह दोबारा उपलब्ध नही होती । क्योंकि दो या तीन महीने से ज्यादा अधिक यह चल भी नही पाती हैं । ऊपर से फील्ड कर्मियों पर अधिक काम का दवाब बनाया जाता है । जबकि निगम में कर्मचारियों का पहले से ही काफी अभाव है ।
कर्मचारियों की रिहायशी कॉलोनियों के हालात इतने बदतर हैं । जिनमे टूटी पड़ी सड़कें, सीवर जाम, गन्दगी के ढेर, खराब स्ट्रीट लाइटें, मैंन एन्ट्री गेट टूटे पड़े हैं । बिजली दफ्तरों में शौचालयों की अव्यवस्था आदि कई मुख्य बिन्दुओं पर कर्मचारियों ने ग्रीवेंसेस को नोट कराया । जिस पर मौजूद कर्मचारियों ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि डिवीजन ओल्ड फरीदाबाद से कर्मचारियों के काम समय पर काम नही होते । डिवीजन लेबल के काम वहाँ के कर्मचारी व अधिकारी लेट लतीफी से करते हैं और काम देरी से होने की वजह से कर्मचारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है । अपनी ओर से आश्वासन से हुए यूनिट प्रधान लेखराज चौधरी व सचिव जयभगवान अन्तिल ने कर्मचारियों की समस्याएँ नोट कर निगम के अधिकारियों से समय पर कराये जाने की बात पर भरोसा दिलाया ।
इस अवसर पर नवीन देशवाल, सुमन्त, नारायण, मुकेश रोहिला, सुखबीर जेई, अजय शर्मा, लाल किशन, जिलेसिंह करहाना, विजय कुमार, मोहरपाल, सुखपाल जेई, मोहन लाल, हुकुम सिंह राणा आदि यूनियन के पदाधिकारी नेता उपस्तिथ रहे ।