Home ताज़ा खबरें डाक विभाग ने दो दिन की छुट्टियाँ किसको की समर्पित

डाक विभाग ने दो दिन की छुट्टियाँ किसको की समर्पित

  कोरोना बीमारी से बचाव के साथ रक्षा पर्व यानी राखी का त्योंहार मनाने में डाक विभाग माध्यम बना है। इसको लेकर डाक विभाग ने विशेष व्यवस्था भी की है। जिससे राखियां सप्रेम भाइयों के पास पहुंच रही हैं।

डाक विभाग ने कोरोना काल मे बहनों की सेवा के लिए आगे आकर दो दिन की छुट्टियाँ रद्द कर विभाग के खोए हुए गौरव को वापिस लौटाने की पहल की है | समय पर राखियाँ भेजकर बहनें भी काफी खुश हैं  जिसके परिणाम भी सामने देखने में आए हैं , डाक विभाग ने पिछले वर्षों की तुलना में दो गुणी डिलीवरियाँ कर अपना विस्वास कायम किया है |

[the_ad id='25870']
डाक से राखी भेजने वालों की डाकघर में भीड़

   मीनार गेट के निकट स्थित मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर मनोज सहरावत के मुताबिक इस बार महामारी के दौरान डाक विभाग ने बहनों की सहायता करने के लिए विशेष तैयारी कर रखी है। पिछले साल की तुलना में दोगुनी से भी अधिक राखियां डाक विभाग के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। पिछले साल जहां राखी के त्योहार तक करीब 20 हजार राखियां डाक विभाग से भेजी गई थी। अबकी बार त्योहार से तीन दिन पहले तक 40 हजार से अधिक राखी भेजी गई है। देशभर में कहीं पर भी  स्पीड पोस्ट से राखियां 24 से लेकर 72 घंटे में पहुंच रही हैं। खास बात यह है कि इस बार जिले में आसपास के गांव में लिए भी महिलाएं डाक सेवा ले रही है। पहले आस-पास के गांव में महिलाएं खुद मिलने जाया करती थी। डाक विभाग की तरफ से भी राखी वाली डाक को तुरंत भेजने तथा सौ फीसद पहुंचाने के निर्देश हैं।

  कोरोना काल में रक्षा पर्व मनाने के लिए बहनों का डाक विभाग पूर्ण रूप से सहयोग कर रहा है। जिसके चलते शनिवार व रविवार को भी पोस्ट ऑफिस खोलने का निर्णय लिया गया है। अबकी बार रोजाना स्पीड पोस्ट के माध्यम से देश-विदेश में डाक भेजे जा रहे हैं। प्रदेश तथा देश में स्पीड पोस्ट का शुल्क 50 ग्राम तक 41 रुपये है। जबकि विदेश भेजने के लिए अलग-अलग देश के लिए अलग-अलग शुल्क हैं। पोस्टमैन राखी बांटने का काम कर रहे हैं। राखी के त्योहार के बीच शनिवार तथा रविवार आ रहा है। जिसके चलते अबकी बार सभी पोस्टमैन की छुट्टी रद्द कर दी गई है। छुट्टी वाले दिन भी बहनों के लिए काम करेंगे।

सुनमलता अपने भाइयों को राखियाँ भिजवाने पहुंची डाकघर

सुमन लता ने बताया की उसने अपने -दो भाइयों को जयपुर तथा एक भाई को मथुरा स्पीड पोस्ट के माध्यम से राखी भेजी है। हर बार उनसे मिलने अवश्य जाती थी। इस बार महामारी की वजह से मैंने डाक विभाग का सहारा लिया है।

रिटायर्ड लेक्चरर गीता शर्मा -बोली अगले ही दिन पहुँच गई राखियाँ

वहीं रिटायर्ड लेक्चरर गीता शर्मा ने बताया की उसने अपने भाई को महेंद्रगढ़ राखी भेजी थी, जो अगले दिन ही पहुंच गई। जबकि इससे पहले के वर्षों में कभी इतनी जल्दी राखी नहीं पहुंची। कभी गुम हो जाती थी तो कभी देर से पहुंचती थी।

बहनों की परेशानी को देखते हुए डाक विभाग की ओर से साधारण डाक के अलावा स्पीड पोस्ट की विशेष व्यवस्था है। अबकी बार शनिवार व रविवार को पोस्ट ऑफिस खुले रहेंगे। बहने इन दोनों दिन आकर राखी पोस्ट करवा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here