पलवल, (आवाज केसरी) दीपावली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भीड़-भाड़ वाले इलाके व मैन मार्किट में गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं कोविड-19 के चलते इस वर्ष दूकानदार व ग्राहकों में मायूसी छाई हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने स्वंय मार्किट में पैदल गश्त कर थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
दो दिन बाद दीपावली पर्व आने वाला है। लेकिन हर वर्ष की तरह मार्किट में रहने वाली हलचल इस वर्ष गायब दिखाई दे रही जिसका मुख्य कारण कोरोना महामारी है। त्योहारी सिजन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। शहर में जगह-जगह दिन व रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। मैन मार्किट में कॉस्मेटिक दूकान संचालक मनीष व युसूफ ने बताया कि पहले एक सप्ताह पूर्व ही बाजार में भीड़ बढऩे लगती थी और अच्छी खासी दूकानदारी भी हो जाती थी। इस वर्ष दिपावली पर्व नजदीक आ गया है लेकिन दूकानदारी बिल्कुल फिकी पड़ी है। ग्राहक मार्किट में आ तो रहा है लेकिन खरीदारी नहीं हो रही है। जिससे लगता है कि कोरोना मार अब भी लोगों पर भारी है। ग्राहक अपनी पॉकेट के हिसाब से खरीदारी कर रहा है।
पलवल की मार्किट में खरीदारी करने आई स्थानीय निवासी नर्मिता ने बताया कि वह बाजार में घूमने के लिए तो आती है लेकिन खरीदारी बड़े हिसाब से कर रही है। क्योंकि पहले ही कोविड़-19 की मार से परेशान है। आर्थिक स्थित बिल्कुल चरमरा गई है। वहीं इस वर्ष पिछले वर्ष के मुताबिर दस से पंद्रह प्रतिशत मंहगाई भी बढ़ गई है। जहां हजारों रुपये में खरीदारी करती थी इस ïवर्ष केवल पॉकेट को देखते हुए 500 से 700 रुपये की ही खरीदारी की जा रही है। वहीं पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि त्योहारों के सीजन के चलते मैन मार्किट व भीड-भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश जारी किए हुए है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वंय जाकर जायजा ले। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मार्किट में महिला व पुरुष पुलिस द्वारा सिविल ड्रेस में गश्त की जा रही है। पुलिस पैदल गश्त भी बढ़ा दी गई जो कि दिन व रात के समय जारी रहेगी।
पुलिस रहेगी 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर
[the_ad id='25870']