पलवल,(आवाज केसरी) पलवल भवकुंड चौकी पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियार सहित लूटपाट की योजना बनाने का दावा करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी जानलेवा हमला के मामले में पहले ही वांटेड है और होडल थाने में मुकदमा दर्ज है |

डीएसपी यशपाल खटाना प्रेस कोंफ्रेंस कर जानकारी देते हुए
पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि भवनकुंड चौकी इंचार्ज विनोद कुमार की टीम जिसमें ईएससी जगबीर सिंह, सिपाही अजीम खान, एसपीओ अमरसिंह व सरकारी गाड़ी चालक संदीप क्षेत्र में रात्रि गश्त पर मौजूद थे। उसी दौरान टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि हुडा सैक्टर-2 से पातली रोड़ पर नाले की पुलिया के पास तीन युवक बाइक व अवैध हथियार सहित लूटपाट की योजना बना रहें है। सूचना मिलते ही मौके गाड़ी की बत्ती उतारकर मौके पर दबिश दी गई तो तीनों युवकों ने लूटपाट की नियत से गाड़ी को रुकवा लिया। आरोपी पुलिस को देख भागने लगे। उक्त तीनों युवको को काबू किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतुस, एक लोहे की रॉड व एक लोहे के पाइप को बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बलराम उर्फ कल्लू निवासी गांव घुघेरा, कल्लन निवासी गांव ककराली व सुमीत निवासी सौरोत कालोनी निवासी होड़ल बताया। आरोपी सुमीत जानलेवा हमला करने के मामले शामिल है जिसके खिलाफ होड़ल में मामला दर्ज है। आरोपित युवको की गिरफ्तारी में सबसे बड़ा सवाल यह भी है की पुलिस ने इन युवकों को रिमाण्ड पर क्यों नहीं लिया जिससे पता लगाया जा सकता था की इन्होने इससे पहले कितनी वारदातों को अंजाम दिया है | इनके और दुसरे साथी कौन-कौन हैं ? हाल- फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर बुधवार को ही अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।