पलवल। कैंप थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को चोरी शुदा बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान किठवाड़ी चौक पर मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक चोरीशुदा बाइक सहित थोड़ी देर में यहीं से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद बाइक पर एक युवक आता दिखाई जो सामने पुलिस को देख बाइक को वापस मोडक़र जाने लगा। शक होने पर उक्त युवक को बाइक सहित काबू किया गया। जिससे बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो वह किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखा पाया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जंगीर उर्फ जंगू निवासी शिशन जिला भरतपुर (राजस्थान) बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[the_ad id='25870']