पलवल,(आवाज केसरी) । आलीमेव गांव से ढाई वर्षीय लडकी आईसा बीती शाम को अपने परिवार से बिछुड गई और गुम हो गई। पिडिता के चाचा आरिफ ने बहीन थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करके गुमशुदा लडकी की तलाश शुरू कर दी। लडकी आईसा को पुलिस ने सकुशल बरामद करके परिजनों के हवाले कर दिया।
श्री रतनदीप बाली उप-पुलिस अधीक्षक हथीन ने बताया कि सोमवार शाम को पिडित आरिफ निवासी आलीमेव ने बहीन थाना मे शिकायत दर्ज कराई कि उसका परिवार खेंत मे कपास तोडने के लिये आया था। उसकी भतीजी आईसा भी खेंत मे आई थी। जो खेंतो मे खडे ट्रैक्टर के पास खेंल रही थी। दोपहर को जब उन्होनें देखा तो लडकी आईसा नही मिली। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी जब लडकी नही मिली तो उन्होने बहीन थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके लडकी की तलाश शुरू कर दी। गहन तलाश के बाद लडकी आईसा को आलीमेव गांव के खेंतो से बरामद किया गया। लडकी आईसा खेंलते खेलते दूर निकल गई थी। पुलिस ने लडकी आईसा को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। गांव आलीमेव के सम्माननीय व्यक्ति आज थाना बहीन मे आभार प्रकट करने हेतू एंव पुलिस अधिकारियों एंव कर्मचारियों का सम्मान करने हेतू एकत्रित हुए। उन्होनें बताया कि छोटी बच्ची की गुमशुदा होने की सूचना मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर उसकी तलाश करना ही पुलिस का प्रमुख कार्य रहा। पुलिस के द्वारा गुमशुदा लडकी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।