Home ताज़ा खबरें पीएम मोदी करेंगे अगले सप्ताह लगातार 3 दिन मंत्रिमंडल के साथ बैठक

पीएम मोदी करेंगे अगले सप्ताह लगातार 3 दिन मंत्रिमंडल के साथ बैठक

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे। लगातार तीन दिन तक वह मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10-12 अगस्त तक हर रोज शाम 6 बजे से संसद भवन के ऑडिओरियम में प्रधानमंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

सभी मंत्री तैयारी के साथ बैठक में होंगे शामिल

[the_ad id='25870']

माना जा रहा है कि सभी मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों के उन कामों की सूची बनाकर बैठक में शामिल होंगे, जो संसद के मॉनसून सत्र में हंगामे की वजह से नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में मंत्रियों को उन कामों की सूची तैयार करने को कहा गया है। गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले भी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी की एक अहम बैठक हुई थी।

ता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के बाद यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी तीन दिनों तक मंत्रिपरिषद की लंबी बैठक कर रहे हैं। सरकार में वरिष्ठ मंत्रियों ने कहा कि मंत्रालयों द्वारा किए गए कार्यों के विवरण के साथ तैयार होने के लिए कहा गया है। संसद के मानसून सत्र के बीच संसद एनेक्सी में बैठक होने वाली है।

जानें क्यों अहम होने वाली यह बैठक

इसके साथ की कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार भविष्य के कार्यों और उन योजनाओं पर विचार-विमर्श कर सकती है, जिन्हें लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए लागू करने की आवश्यकता है। सूत्रों ने यह भी कहा कि मंत्रियों को अगले तीन वर्षों के लिए केंद्र के दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही कहा गया कि आत्मनिर्भर भारत और कोरोना द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का मुकाबला करने के तरीकों पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा  मंत्रालयों को उन राज्यों के लिए अपनी योजनाएं तैयार करने की जरूरत है, जहां अगले तीन वर्षों में विधानसभा चुनाव होंगे। कुल मिलाकर यह बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here