Home खेल राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में दमखम दिखाएंगे पलवल के खिलाड़ी

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में दमखम दिखाएंगे पलवल के खिलाड़ी

Palwal players will show their strength in the state level sports Mahakumbh

पलवल, 27 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग)। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से जिला स्तरीय टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पहले चरण में पलवल जिला से 177 खिलाडी़ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। जिनमें 95 लडक़े व 82 लड़कियां शामिल है।जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन पुरूष एवं महिला ओपन कैटेगरी और सीनियर आयु वर्ग के 23 खेलों में करवाने का निर्णय लिया है। खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का पहला चरण 28 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जिला पंचकुला,अंबाला,यमुनानगर तथा कुरुक्षेत्र में किया जा रहा है। दूसरा चरण 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक जिला करनाल,रोहतक,फरीदाबाद तथा गुरूग्राम में करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि 23 खेल इवेंट में पलवल जिला के खिलाड़ी भी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 28 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पंचुकला में वालीबॉल, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, एथलैटिक्स, हॉकी के इवेन्ट करवाए जाएगें। अंबाला में बाक्सिंग,स्वीमिंग,जिम्रास्टिक,फुटबॉल का आयोजन किया जाएगा।

यमुनागर में लॉन टैनिस, कुरूक्षेत्र में साईकलिंग का आयोजन किया जाएगा। दूसरे चरण में 4 से 6 दिसंबर तक रोहतक में कुश्ती,नेशनल स्टाइल कबड्डी,भारोत्तोलन का आयोजन होगा। फरीदाबाद में शूटिंग,ताइक्वांडो,आर्चरी,जूडो का आयोजन होगा। करनाल में क्याङ्क्षकग एवं केनोइंग,टेबल टेनिस,रोविंग आयोजित की जाएगी। गुरूग्राम में फैन्सिंग का आयोजन होगा। जिसमें हरियाणा प्रदेश के करीब 12 हजार 342 खिलाड़ी भाग लेगें।

[the_ad id='25870']

वॉलीबॉल खिलाड़ी मोनिका ने बताया कि उनकी टीम खेल के दौरान अच्छा प्रदर्शन करेगी और पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में पलवल जिले का नाम रोशन करेगें। फुटबॉल खिलाडी जीया ने बताया कि सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। जिसके माध्यम से खिलाडिय़ों को भी आगे बढऩे का मौका मिल रहा है। वालीबॉल खिलाड़ी नमन ने बताया कि खेल महाकुंभ में उनकी टीम अच्छा खेलेगी और परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि पलवल जिले के खिलाड़ी हरियाणा में नाम रोशन करेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here