Home ताज़ा खबरें एडवांस कॉलेज में स्थापना दिवस पर पौधारोपण का आयोजन

एडवांस कॉलेज में स्थापना दिवस पर पौधारोपण का आयोजन

एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन विधायक दीपक का स्वागत करते करते हुए

पलवल, (गुरुदत्त गर्ग ) । राष्टीय राजमार्ग स्थित एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स के प्रांगण में संस्थान स्थापना के 15 वर्ष परे होने पर संस्थान के प्रेरणास्त्रोत विनय गुप्ता की पुण्य स्मृति में पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोरोना 19:0 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया संस्थान की समस्त कार्यकारिणी परिषद ने विनय गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के नवनियुक्त चेयरमैन संजीव चंद्रा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पलवल एवं मुख्य अतिथि दीपक मंगला, विशिष्ट अतिथि डॉ ब्रहमदीप मुख्य चिकित्सा अधिकारी पलवल, दिनेश अग्रवाल सचिव अग्रवाल पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ एवं संस्थान कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। संस्थान के चेयरमैन संजीव चंद्रा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों और नये पाठ्यक्रमों को शामिल करके रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए संस्थान हमेशा तत्पर रहेगा इसके लिए संस्थान में नये पाठ्यक्रम जैसे की बीबीए और बीसीए भी शामिल किये है। इसी के साथ अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब्स आदि भी बनवा रहे हैं ! केवल पढाई ही नही अभिलु विदयार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए खेलों, अतिरिक्त पठ्योत्तर गतिविधियों को लेकर भी संस्थान हमेशा प्रयासरत है।

संस्थान के कोषाध्यक्ष राजीव मंगला ने कहा कि एक शिक्षण संस्थान होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम समाज के हर पहल से सरोकार रखते हए ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन दोनों विषयों के बारे में जागरूक करें। संस्थान के सचिव एवं विनय गुप्ता के पुत्र तपेश गुप्ता ने अपने पूजनीय पिताजी के सपनों को पूरा करने का संकल्प किया और कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधरने का जो सपना स्वर्गीय श्री विनय गुप्ता ने देखा था वो उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगे। इस अवसर पर सभी प्रधानाचार्य संस्थान में कार्यरत कर्मचारी एवं विदयार्थी उपस्थित रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here