Home ताज़ा खबरें दी मिंडकौला प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड के प्रागंण में पौधारोपण

दी मिंडकौला प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड के प्रागंण में पौधारोपण

पौधारोपण करते हुए गणमान्य लोगों के साथ अधिकारी


हथीन/माथुर, (आवाज केसरी) हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड (हरको फैड) पंचकूला द्वारा दी मिंडकोला प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड (पैैक्स) मिंडकोला के प्रांगण में समुदाय के प्रति निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सहकारी बैंक फरीदाबाद के महाप्रबंधक सुनील पातड व विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित अजीत डागर की अगुवाई में नीम, पीपल, शीशम, बेलपत्र, शहतूत, नींबू व अमरुद के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के आयोजक व हरको फैड रोहतक के एसीईओ मनोज कुमार गोयल ने बताया कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने में सहकारिता की भी सक्रिय भूमिका के मद्देनजर हरको फैड द्वारा पूरे राज्य में समुदाय के प्रति निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत जैसे गंभीर विषयों पर सहकारों को जागरूक करते हुए इनसे जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ-साथ सहकारिता के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने में सहायक व आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देने हेतु भी सहकार समाज को सजग व सबल करने का प्रयत्न किया जा रहा है। महाप्रबंधक सुनील पातड ने सभी सहकार बंधुओं से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार अधिक से अधिक पेड़ लगाएं व जीवन को सुगम बनाएं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन हेतु हरको फैड के अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर पैक्स प्रबंधक देशराज, ओमप्रकाश, विकास अधिकारी गोपीचंद व सहकार बंधुओं ने उत्साह पूर्वक सहयोग दिया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here