पलवल 25 जुलाई (आवाज केसरी) | राजीव दीक्षित स्वदेशी रक्षक संघ के द्वारा ग्राम लाडियाका में आचार्य राजेश के द्वारा “पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया |आचार्य राजेश ने बताया प्रकृति से हमें शुद्ध पानी शुद्ध ऑक्सीजन तथा शरीर को चलाने के लिए संपूर्ण तत्वों की पूर्ति होती है| हम प्रतिदिन 16 किलो ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं और बदले में कुछ भी नहीं, इसलिए हमें पर्यावरण की शुद्धिकरण के लिए प्रदूषण को रोकने के लिए ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए पेड़ लगाने चाहिए | राजीव दीक्षित स्वदेशी संघ के संयोजक आचार्य राजेश ने कहाकी हमारे संगठन का लगभग 10,000 पेड़ों का लक्ष्य है, ग्रामीण स्तर पर ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर पर गाँव- गांव में पौधारोपण कार्य जिसमें फलदार छायादार और ओषधीय पौधे लगाए जाएंगे पेड़ों में आंवला , बहेड़ा, इमली, अशोक, बोतल पाम, बड़, पीपल, बरगद, नीम ,तुलसी, आम, अमरूद ,नींबू, करोंजा इत्यादि पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया प्रकृति मानव जीवन का अमूल्य धरोहर है प्रकृति तो बचाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना चाहिए प्रकृति को बहुमूल्य चीज़ देकर भी नहीं खरीद सकते प्रकृति को बचाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए इस अवसर पर स्वदेशी संघ के सुरेश मास्टर एवं ग्रामीणों में प्रवक्ता मोहनदास प्रवक्ता दीपक कुलदीप शर्मा प्रेमचंद प्रेम शर्मा रिंकू शर्मा देवेंद्र मैथिल दिनेश बघेल हरिराम शर्मा और मंदिर के महंत मुख्य रूप से उपस्थित रहे
पर्यावरण की शुद्धिकरण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी: आचार्य राजेश
[the_ad id='25870']